- अभियान के आ रहे है सकारात्मक परिणाम, समिति के सहयोग से एक युवा ने नशे और अपराध को छोड़ पकड़ी उच्च शिक्षा (Tech) की राह।
- बालको/युवाओं को अपराध व नशे की दुनिया से दूर करने हेतु सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से, काउसलिंग व चिकित्सा उपचार के साथ ही, उनके कौशल विकास, खेल कूद, शिक्षा व रोजगार के लिए भी किये जा रहे हैं प्रयास।
- पुलिस की अभिनव पहल से प्रभावित होकर नाबालिग बालक व युवा हो रहे है, नशे व अपराध की दुनिया से दूर रहने के लिए प्रेरित।
इंदौर- शहर में युवाओं व नाबालिग बालकों की नशा कर अपराध की ओर आकृष्ट होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में, नगरीय ज़ोन-03 क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग बालको एवं युवाओं की नशे की ओर अग्रसर होने व अपराधों की तरफ आकर्षित होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व उन्हें जीवन जीने की एक नई दिशा हेतु एक विशेष “वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.05.25 को थाना कोतवाली ,एम.जी.रोड, तुकोगंज एवं बाणगंगा के क्षेत्र के निवासरत बालकों के लिए उक्त जागरुकता अभियान के 13 वें सत्र का आयोजन रीगल चौराहा रानी सराय बिल्डिंग स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रामसनेही मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त हीरा नगर श्री धैर्यशील येवले, काउंसिलंग समिति के अन्य गणमान्य सदस्यगणों व श्री रमेश शर्मा संयोजक नगर सुरक्षा समिति द्वारा, थाना कोतवाली ,एम.जी.रोड, तुकोगंज एवं बाणगंगा क्षेत्र में निवासरत बालकों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभावो के बारे मे जागरुक कर सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस के उक्त जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित होकर थाना बाणगंगा क्षेत्र में निवासरत बालक उज्जवल जो पूर्व में नशे एवं अपराध में संलिप्त था, उसके द्वारा नशे को त्याग कर एवं शिक्षा के प्रति रूझान दिखाने पर, कॉउसलिंग समिति सदस्य के प्रयासों से महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर द्वारा बच्चे की उच्च शिक्षा B.TECH हेतु IPS कॉलेज में दाखिला करवाया गया ।
आज कॉउसलिंग करने पर थाना कोतवाली ,एम.जी.रोड, तुकोगंज एवं बाणगंगा क्षेत्र में निवासरत युवाओ द्वारा रोजगार के प्रति रूझान दिखाने पर कॉउसलिंग समिति द्वारा संबंधित थानो पर बालको को नई दिशा प्रदाय किए जाने के आश्य से प्रतिदिन पुलिस सहयोगी बनने हेतु प्रेरित किया गया ।
आयोजित सत्रों में काउंसलिंग समिति द्वारा काउंसलिंग उपरांत चिन्हित नशे से अलगाव होने के एवं पुनः समाज की मूल धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित 08 बालक/युवाओं को “निशुल्क चिकित्सीय उपचार “प्रदाय किए जा रहे हैं ।
प्रति शनिवार आयोजित सत्रों में अब तक थाना कोतवाली, एम.जी.रोड, तुकोगंज, छोटीग्वालटोली , पलासिया , संयोगितागंज , हीरानगर ,बाणगंगा के बालकों एवं युवाओं की काउंसलिंग की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं।
आयोजित सत्रों में उपस्थित समाज सेवी संस्थान के सदस्यों द्वारा नशे को त्याग कर अपने सपनों को साकार किए जाने की ललक दिखाने वाले बालक एवं युवाओं को रुचि अनुसार कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदाय कर रोजगार के अवसर, शिक्षा, खेल सामग्री, पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के कार्ययोजना तैयार की गई है ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशे से दूर रहने एवं कभी नशा ना करने की शपथ ली तथा इस अभियान मे पुलिस का पूरा सहयोग करने का प्रण लिया।