• इंदौर पुलिस के यातायात कर्मियों ने ड्यूटी के साथ ही निभाया अपना सामाजिक उत्तरदायित्व

 

इंदौर – पुलिस अपराध नियत्रंण एवं कानून व्यवस्था की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है।

 

इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले में इंदौर के नवलखा चौराहे पर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक संत बहादुर और उनकी टीम के आरक्षक 1622 सुरेंद्र सिंह गुर्जर, महिला आरक्षक ज्योति, भूली रडार, आरक्षक शैलेन्द्र त्यागी यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे।  उन्होंने देखा कि एक लोडिंग वाहन सिग्नल पर खड़ा हुआ है और आगे नही बढ़ रहा है,  करीब जाकर देखा तो लोडिंग चालक ने सब इंस्पेक्टर संत बहादुर से कहा कि मैंने सल्फास खा ली हैं मुझे बचा लो। इस पर बिना देर किए सब इंस्पेक्टर संत बहादुर और उनकी टीम ने तत्काल लोडिंग चालक को वेन में लेकर उपचार हेतु  एमवाय अस्पताल पहुँचाया।

 

प्रकरण में संबंधित पुलिस थाना द्वारा जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content