• आरोपियों ने फरियादी को चाकू दिखा, लूट लिया था मोबाइल व नगदी।

 

  • आरोपियों से लूट का मश्रुका व चाकू बरामद।

 

  • आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य वारदात में की जा रही है पूछताछ।

 

इंदौर शहर मे अपराध एंव अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त  नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा दिये निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा 2 शातिर लुटेरों को पकड़ा गया है।

 

दिनांक 14/01/2025 को फरियादी रामजीवन कुशवाह ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखवाई थी कि कल रात्री लगभग 8 बजे घर जा रहा था तभी रस्ते में  दो लड़के आए और मुझे चाकू दिखा कर  मेरा  मोबाइल ओर नगदी मेरे हाथ से लूट कर भाग गए फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

क्षेत्र में लूट, चोरी, नकबजनी, आदि संपत्ति सबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव द्वारा  टीम का गठन किया गया ।

*दौराने विवेचना सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा मुखबिर सूचना मिली कि स्टार चौराहे के पास स्कीम नंबर 134 में दो व्यक्ति जैकेट पहने लूटपाट करने के इरादे से घूम रहे हैं

इस तारतम्य में पुलिस टीम व्दारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की धरपकड में रवाना हुई । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कर मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर  पुछताछ करने पर आरोपियो से घटना मे लूटा गया मश्रुका तथा घटना में प्रयुक्त चाकू इत्यादि विधिवत जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*नाम पता आरोपी –

(1) रेहान  खान  निवासी  शुभ लाभ टावर इंदौर

(2) अली उर्फ सलीम निवासी  हिना कॉलोनी  खजराना इंदौर

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य वारदात में  पूछताछ की जावेगी।

 

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी थाना खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि अजय सिंह कुशवाह, उनि घनश्याम मिश्रा स उ नि प्रवेश सिंह प्रआर पंकज सांवरिया प्रआर विजय रघुवंशी प्रआर. लोकेन्द्र सिंह, प्र.आर अजीत , आरक्षक. शशांक चौधरी ,प्रदीप शुभम , निखील, मेहमूद इत्यादि की मुख्य भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content