- दोनो बदमाश लूट करने की नियत से हथियार लेकर घूम रहे थे महालक्ष्मीनगर में, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर, हथियार सहित कर लिया गिरफ्तार।
- बदमाश है शातिर अपराधी, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी हत्या, लूट , डकैती , नकबजनी, चोरी जैसे कई गंभीर अपराध, इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में है पंजीबद्ध ।
- आरोपी अनिकेत उर्फ छोटू से अवैध पिस्टल व 2 जिंदा राउण्ड तथा आरोपी देवेन्द्र से एक लोहे का छुरा किया जप्त ।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.)इन्दौर श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन–2 श्री अभिनव विश्वकर्मा व अति.पुलिस उपायुक्त जोन–2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री राजकुमार सराफ के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूड़िया ने लूट की वारदात को अंजाम देने के पहले ही, दो शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सतत् भ्रमण कर आसूचना संकलित के लिए एक टीम का गठन किया गया है । इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीनगर में तथा देवास नाका के आस पास खतरनाक हथियार लेकर लूट करने के लिये घूम रहे हैं और लूट जैसी गंभीर घटना का अंजाम देने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा एक साथ कार्यवाही करते हुये दोनो बदमाशों को पकड़ा गया जिसमें बदमाश 1.अनिकेत उर्फ छोटू बरवेले इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा राउण्ड जप्त किये है तथा अपराध में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी अनिकेत उर्फ छोटू के विरुद्ध थाना लसुडिया पर अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया । बदमाश देवेन्द्र उर्फ डेनी टौनेरे इन्दौर को देवास नाका के पास से पक़ड़ कर आरोपी के कब्जे से एक लोहे का छुरा जप्त किया गया है व आरोपी देवेन्द्र उर्फ डेनी के विरुद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
पूछताछ में आरोपियों नें बताया कि हम क्षेत्र में लूटपाट करने के लिये घूम रहे थे व लूट करने से पहले ही पुलिस नें हमें पकड़ लिया ।
दोनों बदमाश शातिर अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी हत्या, लूट , डकैती , नकबजनी, चोरी जैसे कई गंभीर अपराध, इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।