• बदमाशो ने विशेष जूपिटर हास्पिटल के पास दिया था फरियादी के साथ घटना को अंजाम

 

  • आरोपी आयूष चौधरी का है पूर्व का आपराधिक रिकार्ड

 

इंदौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना  भँवरकुआं

 

घटनाक्रम – विदित हो कि दिनांक 04/06/25 की रात्रि 22.00 बजे मोटरसाईकिल से फरियादी शक्ति तोल कांटे के पास नेमावर रोड से मदीना नगर की तरफ जा रहा था जो अचानक से मोटरसाईकिल से गिर गया था जिसे आरोपीगण इलाज कराने का बोलकर विशेष ज्यूपीटर हास्पीटल के पास लेकर आये थे  व आरोपियो ने फरियादी का मोबाईल फोन व नगदी लूट कर भाग गये थे।  घटना की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआ इंदौर पर अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था ।

 

प्रकरण की कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआ पर टीम गठित की कर घटनाओ की पतारसी कर खुलासा करने हेतु लगाया गया । पुलिस टीम को  को बिलावली तालाब के पास शमशान घाट के पास इंदौर मे संदिग्ध 03 व्यक्ति मिले जिन्हे पुलिस ने शंका के आधार पर पकड कर व्यक्तियो का नाम पता पूछते 1. दिलीप मीणा  नि. गांधी कोल्ड स्टोर के सामने आठमील इंदौर, 2. गोकुल  पाटिल  नि. कृष्णा दूध डेयरी पंचडेरिया इंदौर, 3 आयूष चौधरी नि. 29 नीम चौक बीजलपुर इंदौर बताया। पूछताछ पर घटना करना स्वीकारा जिस पर बदमाशो से लूटे गये नगदी 5000 रुपये बरामद किया गया बदमाशो द्वारा पकड़े जाने के डर से लूटा गया मोबाईल फोन तोड़कर फेक देना बताया।  बदमाशो को गिरफ्तार कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा पुलिस टीम के व्दारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

 

पुलिस टीम –  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, सउनि राकेश सिह परिहार, आर. 2429 विनीत राजपूत, आर. 1105 शैलेन्द्र, आर. 3949 रविकांत, आर. 1637 शिवपाल की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content