• आरोपियों के द्वारा बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल का उपयोग कर, राह चलती महिलाओ से गले में पहनी चेन छीनकर दिया था घटना को अंजाम ।

 

  • आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टव्हीलर वाहन एवं लूटी हुई सोने की चैन बरामद ।

 

  • आरोपी रवि आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी लूट के 04 प्रकरण पंजीबद्ध पाए गए हैं।

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में, क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणो में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पुराना चेन  स्नेचर जिसका हुलिया लसूडिया की घटना में चैन स्नेचिग की घटना में फुटैज से मिल रहा है, क्षेत्र में घूम रहा है।   मुखबीर सुचना पर थाना अपराध शाखा एवं थाना लसूडिया इंदौर के संयुक्त कार्यवाही करते आरोपी (1).दिलीप  पगारे  निवासी   इन्दौर, (2).रवि  पाटनी  निवासी इन्दौर  को घेराबंदी कर पकडा गया।  जिनसे पूछताछ करते आरोपी के द्वारा थाना लसूडिया क्षेत्र में चैन स्नेचिग की घटना करना स्वीकार किया ।

 

आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन पर कर्ज बहुत ज्यादा हो गया है तथा कर्ज उतारने एवं जल्दी पैसा कमाने की चाहत में दिनांक 15.12.2023 को लूसडिया थाना क्षेत्र में दोपहर के समय, जब फरियादिया बाम्बे हास्पिटल सर्विस रोड पर स्कुटी पर जा रही थी तभी आरोपियों द्वारा उनके गले में पहनी सोने की चेन छीनकर अपनी मोटर सायकल से फरार हो गए थे, जिसके संबंध में फरियादिया द्वारा थाना लसूडिया इंदौर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था ।

 

पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में गया मश्रुका 01 सोने की चेन एवं घटना में प्रयोग किया गया दोपहिया वाहन बरामद कर, आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही थाना लसूडिया पुलिस के द्वारा की जा रही है जिसमे आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content