• आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल तथा भारी मात्रा में जिंदा राउंड एवं फ्लैट की तलाशी में 28 मोबाइल, 4 लैपटॉप तथा 30 बैंक पासबुक व 50 एटीएम कार्ड सहित लाखों का हिसाब किताब बरामद ।
  • झांसी कानपुर होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपीगण
  • शराब पार्टी करते समय हुए विवाद में महिला साथी पर चलाई थी गोली ।
  • पूछताछ में ऑनलाइन सट्टा एप के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में ऑनलाइन सट्टा संचालन काम करना भी बताया ।

 

इंदौर – पुलिस थाना लसुडिया पर दिनांक 21/03/2025 को रात्रि करीब 2 बजे सूचना मिली थी कि फ्लैट क्रमांक 722, MR3 महालक्ष्मी नगर में गोली चली है, किसी आशू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर भावना सिंह राजपूत को जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई है जिससे  महिला घायल हुई है जिसे इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है। पुलिस थाना लसुडिया पुलिस टीम द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्राथमिक जानकारी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आशु यादव व उसके साथियों के विरुद्ध अपराध धारा 109(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इलाज के दौरान घायल भावना सिंह राजपूत की मृत्यु हो गई जिस पर से प्रकरण में धारा 103(1) बी एन एस इजाफ़ा किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा घटना का पर्दाफाश कर बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वार सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गये। तथा आरोपीकरण की गिरफ्तारी हेतु 10,000₹ नकद इनाम उद्घोषित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लगन व मेहनत के साथ कार्यवाही करते हुए उपरोक्त बदमाशों की तलाश पतारसी हेतु घटना स्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए आरोपी गण के साथियों रिश्तेदारों से जानकारी प्राप्त की गई तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी गण की तलाश पतारसी शुरू की गयी।

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई आरोपी आशु यादव अपने साथियों के साथ वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कस्बा कसोल में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कसोल जिला कुल्लू में आरोपीगण की तलाश करने पर पता चला कि आरोपीगण कसोल से निकल चुके हैं तथा ग्वालियर पहुँच कर झाँसी व कानपुर के रास्ते नेपाल भागने वाले है। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो 1. आशु  यादव निवासी दतिया वह उसके साथी 2. मुकुल  यादव निवासी दतिया एवं 3. स्वस्ति राय निवासी दतिया को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपिगण से पूछताछ पर बताया कि शराब पार्टी करते समय हुए विवाद में आवेश में आकर आरोपी मुकुल द्वारा भावना पर गोली चलाई गई थी। पुलिस टीम द्वारा अपराध में प्रयुक्त अवैध पिस्टल तथा भारी मात्रा में जिंदा राउंड मौके से जब्त किए गए।

आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा ऐप के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में ऑनलाइन सट्टा संचालन का काम करते हैं, बाद आरोपीगण के बताए अनुसार उनके महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट  पर तलाशी करते समय फ्लैट से 20 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल लैपटॉप तथा 30 से अधिक अलग-अलग बैंक खातों की पासबुक, 50 एटीएम कार्ड मिले जिनके आधार पर आरोपीगण आरोपीगण आशु यादव मुकुल यादव व इनके साथियों के के विरुद्ध अपराध धारा-3/4 पब्लिक गेम्ब्लिंग एक्ट धारा 318(4) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया जावेगा ।

 

सराहनीय भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक सचिन आर्य ,सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र गुर्जर ,सहायक उप निरीक्षक प्रवेश बिसेन , प्र.आर.आजय प्रजापति,प्र.आर. नीरज रघुवंशी, प्र.आर.प्रणीत भदौरिया, प्रधान आरक्षक नरेश चौहान, आरक्षक दिनेश गुर्जर ,आरक्षक आनंद जाट, आकाश त्रिवेदी, रामकुमार मीणा, राधे राठौर, सुभाष चंदेल तथा साइबर सेल जॉन 2 से आरक्षक प्रवीण की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content