• *थाना क्षेत्र के गुण्डे एवं निगरानी बदमाशों से इन्दौर शहर के सबसे व्यस्त देवास नाका चौराहा पर करवाया यातायात व्यवस्था में सहयोग।

 

आज दिनांक 01.05.2025 को थाना लसुडिया क्षेत्र के आदतन अपराधी गुण्डे एवं निगरानी बदमाश जिनके द्वारा द्वारा लडाई-झगडा , मारपीट जैसे आदि अपराध घटित किये जा रहे है, ऐसे बदमाशों को थाना लसुडिया पर बुलाया गया तथा परेड ली गयी एवं डोजियर फार्म भरवाये  गये।

बाद लसुडिया पुलिस के द्वारा बदमाशों को देवास नाका चौराहा (निरंजनपुर चौराहा) लेकर पहुंचे, जहां बदमाशों को ट्रैफिक बेल्ट एवं ट्रैफिक जैकिट पहनाकर इन्दौर शहर के सबसे व्यस्त चौराहा देवास नाका (निरंजनपुर चौराहा) पर यातायात व्यवस्था में पुलिस टीम के साथ लगाया गया, ताकि उनमें जिम्मेदारी की भावना आ सके । थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के द्वारा बदमाशों को भविष्य में अपराध ना करने की हिदायत दी भी गयी ।

keyboard_arrow_up
Skip to content