• रैपिडो ऐप्प पर बुकिंग की प्राप्त लोकेशन के आधार पर रैपिडो चालकों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम

 

  • बुकिंग की गयी रैपिडो पर प्राप्त लोकेशन से करते थे लूट की बारदात

 

  • रैपिडो वाहन चालक द्वारा लूटे गया सामान- एक रेडमी नोट कंपनी का मोबाईल फोन , एक वीवो V20 कंपनी का मोबाईल फोन तथा एक asus vivobook कंपनी का लैपटाप, लैपटाप चार्जर किया पुलिस ने बरामद।

 

इंदौर – पुलिस थाना लसुडिया पर फरियादी राज शेखर पिता रमापद दत्त उम्र 27 साल नि.  जिला अगरतला राज्य त्रिपुरा हाल मुकाम म.न. 218 बापजी नगर इन्दौर ने रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 07.04.2024 को रात के करीब 00.30 बजे लगभग रैपीडो को टिन्कु विजयनगर मंगल सिटी जाने के लिये बुक किया था परन्तु किराया ज्यादा मांगने पर मैने बुकिंग केन्सिल कर दी थी। फिर मैने वापस से रैपिडो बाईक बुकिंग किया था पर 04 बार बुकिंग करने पर सभी रैपिडो वाले ज्यादा किराया मांग रहे थे तो मैने बुकिग केन्सिल कर दी । रैपिडो वाले का फोन आया और मुझे बोला कि हमको हेल्प चाहिये बाद रैपिडो वाला मेरे किराये वाले रुम पर आ गये और गेट बजाया तो मैने गेट खोला तो एक लङका दिखा जिसने मुझसे पानी मांगा और नीचे चला गया और अपने साथी को लेकर रुम मे आया । मुझे दोनों बोले कि तु क्या करता है और रुम पर क्या-क्या सामान रखा है मैने उनको कुछ नही बताया तो मेरे कमरे में घुसकर मेरा रेडमी नोट 11 प्रो प्लस मोबाईल छीन लिया, फिर पास मे दूसरा मोबाइल फोन विवो वी 20 मोबाईल भी उठा लिया और फिर बिस्तर के पास मे पङा asus vivobook  कंपनी का लैपटाप, चार्जर , माउस लेपटाप का बैग भी उठा  लिया । मेरे साथ दोनो ने धक्का मुक्की किया उसके बाद मे थोडा चिल्लाया तो  दोनो रुम से भागे मै उनके पीछे भागा तो दोनो अपनी स्कूटी से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 421/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

शहर में चोरी, लूट डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए   पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  नगरीय इन्दौर (कानून/व्य.)  श्री अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन- 02 नगरीय इन्दौर श्री अभिनव विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त , जोन-02 नगरीय इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह  एवं सहायक पुलिस आयुक्त महोदय,विजय नगर  श्री कृष्ण लालचंदानी के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम का गठन कर आरोपियों की पतारसी के लिए लगाया गया  ।

 

पुलिस टीम द्वारा  दौरान विवेचना अज्ञात बदमाश की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाश करते रैपिडो पर बुकिग किये वाहन के आधार पर बदमाशों की तलाश करते बदमाशों की पहचान  1.शिवम उर्फ शिवेन्द्र सेन  नि.  जिला सीधी 2. निखिल सिंह गहरवार  निवासी  जिला सीधी के  रूप में हुई। उक्त जानकारी पर आरोपियों के इंदौर निवास स्थान पर एक टीम गठित भेजी जहां बदमाश शिवम उर्फ शिवेन्द्र व निखिल पुलिस को देखकर भागने लगे हमराह फोर्स की मदद से बदमाश को पकडा गया। बदमाशों के कब्जे से फरियादी से लूटा गया सामान रेडमी नोट कंपनी का मोबाईल फोन , एक वीवो V20 कंपनी का मोबाईल फोन तथा एक asus vivobook  कंपनी का लैपटाप, लैपटाप चार्जर कुल लूटे गये मश्रुका की कीमत करीबन 1,25,000 रुपये का मश्रुका बरामद किया गया एवं लूट में प्रयोग किया डेस्टनी स्कूटी को जप्त किया गया । बदमाश शिवम उर्फ शिवेन्द्र ने बताया कि मैं पढाई करने इंदौर आया था फिर में पार्ट टाईम जाँब के लिए  रेपिडो चलाने लगा । दिनांक 07.04.24 की बात है मेरी गाड़ी डेस्टनी क्रमांक MP53MH9413 पर था उसी समय राज शेखर की रेपिडो पर बुकिंग आयी थी तो मुझे लोकेशन मालूम पड गयी फिर मैने मेरे दोस्त निखिल गहरवाल को बुलाया औऱ हम राज शेखर के पास गये और मैने लूट के उद्देश्य से उसका दरवाजा खुलवाया और उसके दोनो मोबाईल एक रेडमी और एक वीवो V20 कंपनी व एक लैपटाप लूट कर ले गये थे ।

पुलिस द्वारा आरोपी शिवम उर्फ शिवेन्द्र एवं निखिल सिंह गहरवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया श्री तारेश कुमार सोनी, उनि नरेन्द्र जैसवार , प्रआर 1532 नीरज रघुवंशी , आर 94 आकाश त्रिवेदी, आर 3778 रामकुमार मीणा एवं आर 1574 आनंद जाट आदि का सराहनीय योगदान रहा  ।

keyboard_arrow_up
Skip to content