- महिन्द्रा थार, आर्टिगा जैसी कई लक्जरी कारें महीनों पहले लेकर की थी गायब
- महिन्द्रा थार, मारुती आर्टिगा, बलिनों, फ्रान्क्स सहित कुल 51 लाख 30 हजार की कारें जप्त कर दिलाया पीडितों को न्याय
- महिन्द्रा थार गाडी गायब कर खडी कराई थी महाराष्ट्र में, पुलिस टीम ने मुंबई के समीप से खोजकर किया कार को जप्त।
इंदौर- शहर में लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री कुमार प्रतीक एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी विजयनगर श्री राजकुमार सराफ द्वारा दिए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजनगर द्वारा रेंट पर कार चलवाने का बोलकर, कारें गायब करने वाले शातिर धोखेबाज को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
इसी तारतम्य वरिष्ठ अधिकारियों को कई पीडितों ने अंकित विश्वकर्मा के विरुद्ध रेंट पर चलाने के नाम पर कारें लेकर गायब करने एवं कार वापस नही करने की शिकायत की थी, जिस पर थाना विजयनगर पर अपराध पंजीबद्द कर अनुसंधान में लिया गया था।
अनुसंधान के दौरान आरोपी अंकित विश्वकर्मा निवासी अंबिका नगर थाना विजयनगर जिला इंदौर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया, पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान आरोपी अंकित विश्वकर्मा ने कई कारों को पीडितों से रेंट के नाम पर लेकर दूसरे लोगों को स्वंय को मालिक बताते हुये कारें बिक्रय कर दी एवं उनके साथ भी धोखाधडी की।
आरोपी अंकित ने महिन्द्रा थार, आर्टिगा जैसी कई लक्जरी कारें महीनों पहले की थी गायब, महिन्द्रा थार, मारुती आर्टिगा, मारुती की वलिनों, मारुती की फ्रान्क्स सहित कुल 51 लाख 30 हजार की कारें जप्त की गई है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं व अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी विजयनगर श्री चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक बलवीर सिंह रघुवंशी, प्र.आर. 3316 प्रमोद शमो, आर. 1076 पार्थ, आर. 2263 मोनू रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।





