- आरोपी वारदात करने के लिए पुरानी मोटर साईकिल का करते थे इस्तेमाल ताकि गाडी की पहचान ना हो सके।
- पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से घटना के बाद दूसरे शहर होकर घूमकर आते थे वापस इंदौर।
- सुबह-सुबह मार्निंग वॉक करने वाली महिलाओ को टारगेट कर बनाते थे शिकार।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, चेनस्नेचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इन्दौर शहर श्री संतोष सिंह एवं एडीश्नल पुलिस कमिश्रर इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इसी क्रम में थाना कनाडिया पुलिस द्वारा चेन स्नेचिंग करने वाले 02 शातिर चेन स्नैचर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना कनाड़िया पर फरियादी उर्वशी शर्मा निवासी-ए ब्लाक फ्लेट न. 601 प्रशांत सागर अपार्टमेंट संचार नगर कनाडिया रोड इंदौर ने बताया कि दिनाक 18/03/2025 को अज्ञात मोटर साईकिल पर सवार दो लोगो ने चलती मोटर साईकिल पर मेरी सोने की चेन गले पर झपट्टा मार ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा दो टीमो को लगाया गया। जो अलग-अलग दिशाओ मे आरोपीयो के पहचान के भरसक प्रयास मे लगी रही। फलस्वरुप टीम के द्वारा एकत्रित किये गये साक्ष्यों व तकनीकी सहायता की मदद से आरोपीयो को चिह्नत कर आरोपीयो आरोपी मनोज उर्फ गोलु लोभानिया उम्र 38 साल निवासी-दामोदर नगर थाना चंदन नगर व रवि खटिक उम्र-24 साल निवासी- विजयश्री नगर थाना-एरोड्रम को पकडा जाकर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक MP09LE 7532 को विधिवत्त जप्त किया गया। आरोपीयो से घटना में छीनी गई चेन वजन 06 ग्राम कीमती करीबन 50,000 रुपये की जप्त की गई । प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य घटनाओ के संबंध में सघन पूछताछ जारी है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, उ.नि.राम शाक्य, प्र. आरक्षक 838 योगेश झोपे, प्र.आर.3837 अनिल झा, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1358 अमित भदौरिया व जोन-02 साइबर शाखा इंदौर से आर. 3665 प्रवीण आर.2974 विनित मिश्रा, आर. 3469 आरती राजपुत की प्रमुख भूमिका रही ।