- आरोपी हारून रंगीला, थाना रावजी बाजार शेयर का कुख्यात बदमाश हैं, इसके विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अपहरण, बलवा, अवैध हथियार, अवैध वसुली, घर में घुसकर मारपीट करना, धोखाधडी, रास्ता रोककर मारपीट करना जान से मारने की धौस देना, जिलाबदर उल्लघंन करने जैंसे 18 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं ।
- आरोपी की अपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने एवं जनशांति बनाये रखने हेतु जिला कलेक्टर द्वारा की गई S.A.की कार्यवाही ।
- कुखयात आरोपी हारुन रंगीला, N.S.A.की कार्यवाही के बाद छुपकर काट रहा था फरारी ।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार , N.S.A. जिलाबदर एवं कुख्यात सक्रिय बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार फरार , N.S.A. जिलाबदर एवं कुख्यात बदमाशों के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना रावजी बाजार का कुख्यात बदमाश हारुन उर्फ हसन रंगीला क्षेत्र में वारदात करने के लिये घुम रहा हैं तथा जिस पर N.S.A.की कार्यवाही की गई हैं जिसमें वह फरार हैं मुखबिर की सूचना पर अपराध शाखा एवं थाना रावजी बाजार की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुताबिक योजना के आरोपी (1).हारुन रंगीला उर्फ हसन निवासी इंदौर को पकडा ।
आरोपी काफी शातिर एवं कुख्यात बदमाश हैं। हारून रंगीला रावजी बाजार थाना का आदतन अपराधी हैं इसके विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अपहरण, बलवा, अवैध हथियार, अवैध वसुली, घर में घुसकर मारपीट करना, धोखाधडी, रास्ता रोककर मारपीट करना जान से मारने की धौस देना, जिलाबदर उल्लघंन जैसं कुल 18 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं ।
आरोपी हारुन उर्फ हसन की आपराधिक प्रवृत्ति एवं जनशांतिबनाये रखने हेतु जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वाराआरोपी के विरुद्ध N.S.A. की कार्यवाही कर आरोपी हारुन को न्यायायिक हिरासत में रखने हेतु वारन्ट जारी किया गया जो वारन्ट जारी होने की दिनांक से ही फरार चल रहा था । आरोपी हारुन के विरुद्ध थाना रावजी बाजार द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।