- अप. बालक से चोरी सोने, चांदी के आभूषण और चोरी किया हुआ रेडमी कम्पनी का मोबा. जप्त
- अपचारी बालक से कुल मिलाकर करीबन 2 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया
इन्दौर शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने एवं चोरी के अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेत पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राकेश गुप्ता पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर श्री विनोद कुमार मीणा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रुबीना मिंजवानी द्वारा चोरी के अपराधों में लिए संदिग्धों वदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशो के तारतम्य में बाला प्रभारी थाना राजेन्द्रनगर सियाराम सिंह गर्जर को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर द्वारा चोरी की घटनाये करने वाले आरोपियो की धरपकड के लिये टीम गठित कर निर्देशित किया था इसी तारतम्य में थाना राजेन्द्रनगर की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों के संदिग्धों की पतारसी कर रही थी।
थाना राजेन्द्रनगर पर फरियादी दुर्गेश पिता प्रयागसिंह भदौरिया निवासी कुन्दन नगर द्वारा दिनांक 17-6- 2024 को थाना हाजा पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त अपराध में अज्ञात आरोपी की पतारसी करने के दौरान पुलिस थाना राजेन्द्रनगर की पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली की एक लड़का जो दिग्विजय मल्टी में रहता है जिसने तीन-चार दिन पहले कुन्दन नगर के एक घर में रात में चोरी की है वह चोरी का सामान सोने चांदी के आभूषण बेचने की फिराक में प रहा है। यह लड़का पहले से ही छोटी-छोटी चोरियां करता आ रहा है और द्वारिकापुरी और अन्नापूर्णा में भी पकड़ा गया है। मुखबिर ने लडके का हुलिया बताया मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बाना राजेन्द्रनगर द्वारा सिविल में गठित टीम द्वारा मखबिर द्ववारा बताये हलिये के लडके तलाश की इसी दौरान दिग्विजय मल्टी के पास एक लडका जिसकी उम्र 15-16 साल का मुखबिर द्वारा बताये हलिये का दिखा जिसे टीम द्वारा रोककर पूछताछ की जो पहले तो आना-कानी करने लगा लेकिन फिर उसके द्वारा अपने जींस जेब से सोने एख चांदी के आभूषण निकालकर प्रस्तुत किये एव मौके पर पूछताछ करने के दौरान बताया कि में अपनी नानी के पास रहता हू मेरी मां देवगुराडिया में रहती है। मैने तीन-चार दिन पहले कन्दन नगर के एक घर में रात में चोरी की थी जहां से मैने सोने चांदी के जेवर और मोबाइल चोरी किया था। पूछताछ में लड़के ने बताया कि मेने पहले भी चोरों की थी। तब मुझे द्वारकापुरी थाने से बच्चा जेल भेजा था और पहले मंडी में भी लहसुन प्याज और मोबाइल की चोरी करना बताया । अपचारी बालक से मौके पर ही सोने के आभूषण एक सोने का मंगलसूत्र, कान के झुमकी सोने की अंगूठियां, सोने की चेन, चांदी पायल विछिया व घर से एक मोबाइल रेडमी कम्पनी का मोबाइल जप्त किया गया है। अपचारी बालक से कुल सोन चांदी के आभूषण कीमती करीबन 2 लाख रुपये के जप्त किये गये है। अन्य चोरियो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त घटना में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सियाराम गुर्जर, उनि विकास शर्मा, सउनि दिलीप सिंह, प्र. आर मुलायम सिंह, प्र. आर, लवकुश, आरक्षक सुखवेन्द्र सिंह, आरक्षक रामबीर, आरक्षक इंदर आरक्षक गौरव की सराहनीय भूमिका रही।