• व्यापारीगण व नागरिकगण से की शहर में सुगम व सुचारु यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील।

 

इंदौर शहर में सुव्यवस्थित व सुरक्षित यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा     निर्देशन में, आज दिनांक 10.10.25 को इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर राजवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने एवं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त कार्यवाही की गई।

 

जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री सन्तोष कुमार कौल, थाना प्रभारी यातायात सुश्री राधा यादव के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस व नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए राजवाड़ा से सराफा, यशवंत चौक, सुभाष चौक, खजूरी बाजार, गोराकुंड, शीतला माता बाजार, कपड़ा मार्केट, बर्तन बाजार, जवाहर मार्ग क्षेत्र में भ्रमण किया।

इस दौरान दुकानों व प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया तथा सड़कों और मार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाया गया। साथ ही एनाउंसमेंट कर दुकानदारों व वाहन चालकों को सार्वजनिक मार्गों को बाधामुक्त रखने तथा निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करने की हिदायत दी गई।

 

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों को यह संदेश भी दिया गया कि अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात बाधित होता है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः सभी व्यापारीगण व नागरिकगण यातायात नियमों का पालन करें एवं शहर में सुखद व सुचारु यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

सुगम यातायात हेतु इस तरह की संयुक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content