- आरोपियों से सोने व चांदी के आभूषण, 01 मोबाईल, 01 दोपहिया वाहन व नकदी सहित करीब कुल 3 लाख 70 हजार रूपए का माल पुलिस ने किया बरामद।
- आरोपियों के इन्दौर के थाना एरोड्रम, मल्हारगंज, खजराना सहित उज्जैन में भी है चोरी नकबजनी के है कई आपराधिक रिकार्ड।
- आरोपियों द्वारा थाना राऊ क्षेत्र के अतिरिक्त थाना जूनी इन्दौर, मल्हारगंज की कालोनियों में भी चोरी करना किया है स्वीकार।
- विगत एक माह से पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों में कर रही थी शातिर आरोपियों की तलाश।
इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधो ंपर अंकुश लगाने के लिये इन अपराधों में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री विनोद कुमार मौणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रुबीना मिजवानी के मार्गदर्शन मे जोन 01 के थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राऊ की टीम द्वार नकबजनी करने वाली एक गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस का कार्यवाही –
पुलिस द्वारा नकबजनी की उक्त घटनाओं के बाद से ही घटना स्थल के आस पास के कैमरो की सतत चैक किया जा रहा था स्पष्ट फुटेज नहीं मिलने से आरोपियो की पहचान होने में समय लगा। कैमरो के फुटेज की कड़ी कड़ी दर जोड़ने पर आरोपियो की पहचान स्पष्ट होने लगी जिसके बाद आरोपियों के संबंध में कई प्रकार की जानकारियां जुटाई गई अन्य थानो से रिकार्ड व आरोपियों के अपराध करने के तरीकों आदि से इन आरोपियो के संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों के संबंध में सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ा गया। एक आरोपी रोहित पार्टर इसी तरह से चोरी करने के उद्देश्य से पीथमपुर में आर्म्स के साथ पकड़ाने पर जिला जेल धार में निरुध्द होने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है। पुलिस रिमाण्ड प्राप्त होने पर अनुसंधान में और भी अपरधों के खुलासे तथा चोरी की संपत्ति जप्त होने की संभावना है।
तरीका वारदातः- आरोपी अपने मंहगे शौक एवं नशाखौरी की आदत के लिए पैसो की जरुरत के कारण नशा कर सूने मकानो कि रैकी कर घटना को देते थे अंजाम। आरोपी दिन में ताले लगे मकानो को टारगेट करते थे। प्लांनिग कर गैंग के रूप में घटना करते थे। एक आरोपी मौका देखकर ताला तोड कर घर में घुस चोरी करता था और बाकी आरोपी लडके घर के बाहर आसपास खड़े होकर निगरानी करते थे। आरोपियों ने दो चोरी की वारदातें दिन के समय की है जो तेज गर्मी व धूप फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे रहे थे। आरापी नशा करने के आदि है और नशा करके ही घटना करते थे।
आरोपियों के नाम-
1-योगेश माली निवासी अ इंदौर, 2. रवि मावी निवासी इंदौर, 3. अभिषेक उर्फ कालु उर्फ चाकु खाड़े निवासी इंदौर, 4. विजय सावले निवासी इंदौर, 5. दीपक चौधरी निवासी इंदौर, 6.जिला जेल धार में निरुध् आरोपी का नामः रोहित उर्फ पार्टर भालसे नि. इन्दौर।
आरोपी रोहित उर्फ पार्टर निगरानी बदमाश है जो जिला धार में निरूद्ध है तथा आरोपी योगेश माली के विरुध्द इन्दौर उज्जैन में स्थाई वारंट होकर वांटेड है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे वारदातों में चोरी- एक मोबाईल सैमसंग कंपनी का, एक मंगलसूत्र 10 मोती का, एक सोने की चेन, चांदी का कंदौरा, 03 जोड पाईजेब चांदी की, चार चुडी सोने की परत वाली, सोने का टाप्स, दो सोने की अंगुठी, दो चांदी की बिछुडी, 4000 नगदी, एक दोपहिया वाहन सहित करीब कुल तीन लाख सत्तर हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रूबीना मिजवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह राठौड़, उनि. प्रवीण कुमार जाधव, उनि. किशोर अरने, सउनि दारा सिंह मुजाल्दे, सउनि रामसिंह अखाडे, सउनि अंतर सिंह सौलंकी, प्रआर. बलराम चौहान, प्रआर अजय सिंह चौहान, प्रआर. नीलेश सुरालकर, आर. देवेन्द्र, म.आर. सीमा, आर.. सुनील, आर. शमांक, कृष्ण, मनोहर और सायबर सेल के अमित, प्रशांत, गोवर्धन एवं हेमन्त तथा क्राइम ब्रांच इंदौर का महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान रहा।