• जाट बंधु के नाम से क्षेत्र में कुख्यात है बदमाश

 

  • आरोपी 09 बार हत्या के प्रयास, 03 बार मादक पदार्थ तस्करी एवं कई बार अवैध शस्त्र, तोड़फोड़, बलवा शासकीय कार्य में बाधा, डकैती की तैयारी जैसे जघन्य अपराधों में जा चुका है जेल

 

  • आदतन अपराधी सूरज जाट के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध हैं 33 अपराधिक प्रकरण

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा  ने सभी थाना प्रभारियों सख्त व प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

 

इसी तारतम्य में आज परदेशीपुरा पुलिस ने दिनांक 15/10/24 को राखोड़ी धर्मशाला के नीचे घटित एक घटना जिसमें कुख्यात बदमाश सूरज जाट ने अपने साथियों आशीष पाल और अभिषेक ताहिर के साथ मिलकर फरियादी अमित उर्फ रिंकू ठाकुर को मारपीट कर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया था, उस मामले में फरियादी रिंकू की रिपोर्ट पर अपराध धारा 109,115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया।

इस मामले में अपराध पंजीयन पश्चात तुरंत ही एक्शन मोड में आकर थाना प्रभारी और टीम ने कुख्यात बदमाश सूरज जाट को गिरफ्तार किया है‌। ज्ञातव्य हो कि, सूरज जाट के विरुद्ध कुल 28 मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, चाकू बाजी, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ तस्करी के मामले पंजीकृत रहे हैं। बदमाश का क्षेत्र में सदैव से आतंक रहा है और गत वर्षो में इसका मकान टूटने के पश्चात किसने लसूडिया स्थित पंचवटी में अपना नया ठिकाना बनाया और वहीं से गतिविधियों को अंजाम देता है चूंकि इसका पुराना मोहल्ला परदेशीपुरा ही है इसलिए यदा कदा यहां आकर लोगों को परेशान करने का काम करता है। किन्तु पुलिस की त्वरित कार्यवाही से  चंद घंटों में ही गिरफ्त में आ गया, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content