• एलएनसीटी कॉलेज एवं प्रतिभा ग्लोबल स्कूल में किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

 

  • ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर जागरूकता में देंगे सहयोग।

 

इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही के साथ ही लगातार जनजागरूकता के नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री आर. के. सिंह  एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन 4) श्री आनंद कलादगी के के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आज एलएनसीटी कॉलेज एवं प्रतिभा ग्लोबल स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में यातायात पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री संतोष कुमार कौल, यातायात निरीक्षक श्री राहुल सिंह राजपूत व संस्थान से प्रतिभा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल कनिका बहरानी, एलएनसीटी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रकाश बहरानी, एमबीए कॉलेज से इंद्रा दीक्षित, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमित तिवारी, इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल आशीष जोशी, प्रतिभा स्कूल स्टाफ तथा यातायात पुलिस की एजुकेशन विंग के सदस्यगण उपस्थित रहे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अति आवश्यक है, क्योंकि सड़क हादसों को रोकने में जनजागरूकता ही सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने इंदौर यातायात पुलिस द्वारा शहर में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रयासों, नवाचारों एवं अभियानों की विस्तृत जानकारी दी।

 

कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक श्री राहुल सिंह राजपूत ने छात्रों को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग के मूल सिद्धांतों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व, तथा उल्लंघन करने पर लागू कानूनी प्रावधानों एवं दंडात्मक कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया।

इंदौर यातायात पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा छात्रों को ट्रैफिक अल्फाबेट, सड़क सुरक्षा से जुड़े रोचक तथ्य, तथा दैनिक जीवन में अपनाए जाने वाले व्यवहारिक उपायों की जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा सीखने में रुचि दिखाई।

 

इसके साथ ही इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित ‘ट्रैफिक प्रहरी अभियान’ से भी युवाओं को जोड़ा गया, जिसके माध्यम से छात्र भविष्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता में सहयोग देंगे।

एलएनसीटी ग्रुप एवं प्रतिभा ग्रुप ऑफ स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल कनिका बहरानी ने यह आश्वासन दिया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए भविष्य में अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा। संस्थान ने ट्रैफिक प्रहरी अभियान के साथ जुड़कर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और जनसहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। सभी ने सड़क सुरक्षा नियमो के पालन का संकल्प भी लिया।

इंदौर यातायात पुलिस शहर में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु निरंतर प्रयासरत है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content