·  ·        आरोपियों से घटना मे उपयोग की गई गाड़ी एवं लूटे गए रुपये बरामद

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा लूटपाट करने वाले 04 बदमाशों को पकड़ा गया है।

 

   पुलिस थाना तिलक नगर पर  फरियादी अजय पिता तुलसीराम जगताप नि. सुरज नगर ने दिनांक 29.08.2025 को शाम करीब 05.15 बजे रिपोर्ट किया की मैं अपना काम खत्म करके कलेक्शन के पेसे लेकर अपनी मोटर सायकल से मेरे घर जा रहा था जैसे ही मैं नर्सरी के पास पहुंचा मेरे पास तीन लडके एक मोटर सायकल से आए मेरे कलेक्शन के पैसे जो बैग में रखे थे उन लोगो ने मेरा बैग खींचने का प्रयास किया जिससे मेरा बैग फट गया और रुपये रोड पर बिखर गये जिसके बाद मै उन पैसो को समेटने लगा तो तीनों मेरे कुछ रुपये लेकर मोटर सायकल से भाग गये, इसके बाद मैने समेटे हुए पैसो को गिना तो 77,950 रुपये मेरे पास हैं बाकि के पैसे वह लोग लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

घटना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर लगाया गया।टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पतारसी की गई एवं बेग छीनने वाले 03 एवं और उनका साथ देने वाले एक अन्य सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 नाम आरोपी

 1.रोहन  सरकार निवासी पिपलिहाना चौपाटी के पास, इंदौर, 2. आलोक पटेल नि  आइडिया मल्टी 140 स्कीम इंदौर, 3. अमर कनाडे नि बिचोली मर्दाना इंदौर, 4. साहिल वर्मा नि रानीपुरा आइडिया मल्टी के पास स्कीम 140 इंदौर।

 

पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तिलक नगर के मार्गदर्शन में सउनि धर्मेन्द्र बघेल , प्र.आर. रोशन यादव, भोला यादव, मुजफ्फर की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content