• यातायात के अधिकारियों ने मॉक डेमो कर किया अभ्यास।

 

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान कर उनकी जान बचाने के उद्देश्य से आज यातायात पुलिस, नगरीय इंदौर के अधिकारियों को सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) की विशेष प्रशिक्षण दी गई।

यह प्रशिक्षण पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह तथा पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन 4) श्री आनंद कलादगी के निर्देशन में ट्रैफिक थाना एमटीएच कम्पाउंड में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान वी-वन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिस कर्मियों को हृदयगति रुकने की स्थिति में तुरंत किए जाने वाले सीपीआर के प्रत्येक चरण की जानकारी दी। साथ ही मॉक डेमो के माध्यम से बताया गया कि सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने से पहले शुरुआती मिनटों में सही तरीके से सीपीआर देने से उसकी जान बचाई जा सकती है। इस दौरान प्राथमिक उपचार से जुड़े कई प्रश्नों के जवाब विशेषज्ञों द्वारा दिये गए।

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उपायुक्त श्री आनंद कलादगी सहित सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक/सूबेदार, निरीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अधिकारीगण ने सीपीआर की प्रक्रिया को स्वयं भी अभ्यास कर सीखा और यह संकल्प लिया कि किसी भी आपात स्थिति में वे तत्काल प्राथमिक उपचार देकर नागरिकों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content