- यातायात पुलिस की टीमों द्वारा यातायात प्रबंधन के दौरान लगातार चोरी हुए वाहन भी पकड़े जा रहे है।
इंदौर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री आर के सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन 4) श्री आनंद कलादगी के के मार्गदर्शन में निरंतर यातायात पुलिस द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 09.12.2025 को नो-एंट्री पॉइंट पर ड्यूटी के दौरान सूबेदार अशोक कुमार भार्गव एवं टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोका गया, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट MP09 QL 3691 लगी हुई पाई गई।
शंका होने पर वाहन के चेसिस नंबर का भौतिक मिलान किया गया, जो नंबर प्लेट से मेल नहीं खा रहा था। तत्पश्चात POS मशीन के माध्यम से चेसिस नंबर सर्च करने पर वाहन का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर MP09 VV 3026 प्राप्त हुआ। सिस्टम पर जांच करने पर उक्त वाहन पर एफआईआर क्रमांक 0067/2020 विजयनगर में पाया गया, इस बात की पुष्टि वाहन मालिक से भी की गई है।
सूबेदार भार्गव द्वारा वायरलेस कॉल कर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना देकर थाना भवरकुआ बीट के माध्यम से मोटरसाइकिल व संदिग्ध व्यक्ति को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भवरकुआं के सुपुर्द किया गया है ।
इस सराहनीय कार्यवाही में सूबेदार अशोक कुमार भार्गव, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक देवी सिंह एवं आरक्षक पवन अम्ब की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इंदौर यातायात पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार की चेकिंग अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।





