• स्टूडेंट्स ने यातायात प्रशिक्षण के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सम्भाल किया, चालकों यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित।

 

  • इन्दौर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के 100 स्टूडेंट्स ने सड़क सुरक्षा पेंटिंग/पोस्टर बनाकर किया लोगों जागरूक

 

इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने  के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज दिनाँक 12 मार्च 2025 को इन्दौर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अरविंद तिवारी द्वारा स्टूडेंट को सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व व गंभीरता से रूबरू करवाया। उन्होंने कॉलेज द्वारा यातायात जागरूकता की मुहिम का हिस्सा बनने पर सराहना की। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा प्रतिवर्ष यातायात पुलिस के साथ इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने में हम भी अपनी ओर से योगदान दे सकें। बच्चों द्वारा काफी रोचक चित्र बनाए गए हैं जिन्हें लोगों को जागरूक करने में उपयोग करेंगे।

 

यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग के आरक्षक सुमन्त सिंह कछावा द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी व यातायात संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात सभी ने यातायात नियमो का पालन करने का संकल्प लेकर यातायात जागरूकता रैली निकाली और सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश दिया। स्टूडेंट्स व स्टाफ द्वारा जीपीओ, व्हाइट चर्च, गीता भवन, पलासिया, एलआईजी, घंटाघर, रीगल सर्किल पर यातायात का संचालन के साथ-साथ वाहन चालकों को जागरूक करते हुए रेड लाइट का पालन करने, हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने, लेफ्ट टर्न का पालन करने, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग नही करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति से वाहन नही चलाने आदि का अनुरोध किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी स्टूडेंट काफी उत्साहित दिखे उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर हमें बहुत ही अच्छा लग रहा है हम अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर कॉलेज एचओडी राहुल जोशी, डॉक्टर मृगेंद्र मिश्रा, अंजली जैन, भावना मालवीया, धवल पाल, आयुषी शर्मा,  पाखी बैद्य, सूरज मालवीय, प्राची दुबे, सोनाली, आरती जशनानी, महिला भिलवारे, सुशीला विश्वकर्मा, दीपिका अद्विकर ने साथ रहकर स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन।

keyboard_arrow_up
Skip to content