सभी को यातायात नियमों व प्रशासन के निर्देशों के पालन के दिए निर्देश।
इंदौर- शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही कर ट्रांसपोर्टस व ट्रक संचालको/ वाहन चालको से संवाद कर दिशा निर्देशो का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) श्री मनोज कुमार खत्री द्वारा देवास नाका स्थित ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय में ट्रक ड्राइवरों एवं ट्रांसपोर्ट संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सभी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की समझाइश दी गई। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में नशे की हालत में वाहन न चलाएं, अत्यधिक गति से वाहन न चलाएं, तथा वाहन की फिटनेस एवं तकनीकी स्थिति की नियमित जांच करते रहें। यह भी कहा कि शहर में प्रवेश के दौरान गूगल मैप पर निर्भर न रहें, बल्कि नो एंट्री क्षेत्रों की जानकारी पहले से प्राप्त करें, ताकि अनावश्यक चालानी कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होंने ड्राइवरों से यह भी आग्रह किया कि कच्चे माल को जल्दी पहुंचाने की प्रतिस्पर्धा में लापरवाही व तेज गति से वाहन न चलाएं।
मीटिंग में उपस्थित चालकों ने यातायात संबंधी अपने प्रश्न पूछे, जिनका श्री खत्री द्वारा समाधान कर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया गया।