- आरोपी ने अपने नाबालिक साथी के साथ डालर मार्केट मे दुकान से चोरी किये थे 05 लाख रुपये के मोबाईल फोन ।
- पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर करीब 5 लाख मूल्य के 16 मोबाईल फोन किये बरामद ।
शहर इन्दौर मे चोरी/नकबजनी आदि की वारदातों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 03 के एंव अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त महोदय कोतवाली के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा टीमों का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिए लगाया।
दिनांक 03.12.2025 को फरियादी द्वारा थाना एम.जी.रोड पर मोबाईल चोरी की रिपोर्ट की गई जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल व आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर चोरो की पतारसी कर दो आरोपियों फैजल निवासी नायता मुंडला व उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा। चोरो के कब्जे से करीब 5 लाख मूल्य के 16 मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया, उनि. दीपक काम्बले , प्र.आर. 2515 दिनेश तिवारी, प्र.आर 1904 विजेन्द्र सिंह , प्र.आर. , आर. 3611 रोहीत पाराशर की विशेष भूमिका रही ।
आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है





