- मोबाईल झपटमारी करने वाला शातिर लुटेरे, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में।
- आरोपियों के द्वारा फरियादी महिला से दिन दहाडे मोबाईल झपटकर, घटना को दिया था अंजाम।
- आरोपियों के कब्जे से लूटे/झपटमार किये 19 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त ।
- पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का किया अवलोकन।
- आरोपियो ने मार्ग में कपड़े बदलकर किया था, पुलिस को गुमराह करने का प्रयास।
इदौर नगरीय क्षेत्र में राहगीरों से मोबाईल पर झपटमार करने वाले गिरोह पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री सतीष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीना व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर निरी. विजय कुमार सिसोदिया को निर्देश दिये थे।
दिनाक 11.02.2025 को फरियादी खुशी पिता जनैदीश बेनन उम्र 22 साल नि धर्मशाला के पास खाती मोहल्ला मूसाखेडी इन्दीर द्वारा थाने पर रिपोर्ट लेख कराई कि आजाद नगर कबीर मंदिर के पास खारवाले मोहल्ला मूसाखेडी इन्दौर पर मोटर सायकल सवार अज्ञात व्यक्ति ने मेरे हाथ से मोबाईल फोन झपट कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना आजाद नगर पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश टीम द्वारा करीबन 50 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देख गये । आरोपी काफी चालाक किस्म का होकर स्कीम ने 140 पिपल्याहाना पहुंचकर आरोपी द्वारा पहने हुए कपडे बदलकर अपनी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया फुटेज के आधार एवं सायबर तकनीकी एवं मुखबीर की सूवना पर आरोपी के मसुबे को विफल करते हुए त्वरित कार्यवाही कर एक आरोपी विकाश उर्फ बच्चा नि. विराट नगर मूसाखेडी इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकारा। आरोपी 1. विकाश उर्फ बच्चा के कब्जे से फरियादी से झपटी गई मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई एवं उक्त आरोपी के द्वारा अपने अन्य साथी 1. वरुण श्रीवास नि. मयूर नगर मूसाखेडी इन्दौर, 2. रोहित उर्फ काला नि. इदरीश नगर मूसाखेडी इन्दौर. 3. सुनील सिंह इंगले नि. रामनगर मुसाकोटी इन्दौर, के साथ मिलकर अन्य आम नागरिको से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाईल झपटमार को घटना को अंजाम देता था। सभी आरोपियों द्वारा झपटे गये कुल 19 मोबाईल फोन बरामद किये गये एवं प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ कर विवेचना के आधार परअग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिये राहगीर से मोबाईल झपटमारकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बेचकर नशीला पदार्थ खरीदकर नशा करते है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजाद नगर निरी विजय कुमार सिसोदिया व उपनिरी हनुमान शित लवक सउनि. वी एस. डिण्डोर.प्र. आर. 93 संजय तिवारी, आर. 2864 कृष्णकुमार पटेल, आर.3963 जयसिंह व आर. 1465 जितेन्द्र की अहम भूमिका रही।
जप्त मश्रुका – कुल 19 मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल