Skip to content

 

  • आरोपियों द्वारा मोबाइल चोरी व छीना छपटी की कई वारदात करना किया स्वीकार।

 

  • आरोपियों के कब्जे से कुल 15 मोबाईल व  एक मोटर सायकल  सहित कुल कीमती करीबन 3,50,000 रुपये का बरामद।

 

इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा  द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी को  क्षेत्र में मोबाईल स्रेचर व चोरों के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के दिये निर्देशानुसार थाना द्वारकापुरी द्वारा 5 मोबाईल स्नेचरों व चोरों को पकड़ने में सफलता मिलीं है।

 

पुलिस थाना द्वारकापुरी को कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.03.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आकाश नगर पानी की टंकी के पास एक मोटर सायकल पर दो लडके मोबाईलो को कम दामो में बेचने के लिये खडे है मुखबीर की सूचना पर अपराध क्रमांक 88/25 धारा 304 (2) बीएनएस में छीने गये मोबाइल को आरोपीगण राहुल भालसे  नि.  आस्था पैलेस कालोनी इंदौर व तुषार परमार  नि.  ऋषि नगर इंदौर से मय मोटर सायकल व आरोपीगण से अन्य 07 मोबाइल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा बताया कि उनके द्वारा थाना द्वारकापुरी क्षेत्र के रंजीत हनुमान पास वाली गली स्कीम नंबर 71 से एक व्यक्ति से मोबाईल झपट मारने की वारदात करना स्वीकार किया।

 

इस प्रकार मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण 1. नानु उर्फ यशवंत  निवासी  विजश्री नगर इन्दौर 2. सोनू प्रजापत  निवासी पंचमुर्ती नगर इन्दौर 03 राजा दायमा  निवासी हरिओम नगर इन्दौर से कुल 07 मोबाईल जप्त किया।

 

आरोपीगण की निशानदेही पर चोरी गया निम्नलिखित मोबाईल बरामद किया गया।

सिलसिला क्रमांक 01/2025 में राहुल के कब्जे से एक ओप्पो काले रंग का, रियल मी नार्जो यलो रंग का, सेमसंग कंपनी का आसमानी व सेमसंग कंपनी का काले रंग का व तुषार के कब्जे से ब्लू रंग का एप्पल मोबाइल, वीवो कंपनी का पीले रंग का मोबाइल व आईटेल कंपनी का मोबाइल व मोटर सायकल जप्त किया गया।

 

सिलसिला क्रमांक 02/2025 में आरोपीगणों के कब्जे से 07 मोबाइल ब्ल्यू रंग के सेमसंग मोबाइल फोन, ब्ल्यू रंग के वीवो, रेड मी कंपनी के डार्क ब्ल्यू रंग व रियल मी कंपनी के ग्रीन कलर, रामा ग्रीन कलर का रियल मी कंपनी का, स्काय ब्ल्यू रंग का रेडीमी मोबाइल व रेड मी कंपनी का लाइट पर्पल रंग का मोबाइल इस प्रकार द्वारकापुरी पुलिस के द्वारा कुल 05 आरोपी को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से कुल 15 मोबाईल कीमती 3,50000/ रूपये की सफलता प्राप्त की गई है।

 

चोरी के प्रकरण में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं विश्वसनीय मुखबिरों की सहायता से आरोपीगणो को गिरफ्तार कर मालबरामद करने में सफलता प्राप्त की गई

 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी राहुल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सउनि कमलेश डावर, प्रआर 3159 नितेश, आर. संतोष राठौर, आर. पंकज सिकरवार, आर. धर्मेन्द्र सोनगरा, आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. अनुराग सिंह सिकरवार, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up