• आरोपी है अपराधिक प्रवृत्ति के, इनके विरुद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध है अपराध ।

 

इंदौर – शहर मे अपराधों पर नियंत्रण हेतु सक्रिय गुंडे, बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुध्द सख्त व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए,पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा मामूली आपसी विवाद में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले सभी बदमाशों को चंद घंटों में गिरफ्तार किया गया है ।

 

दिनांक 21.10.2025 को जीवन की फेल परदेशीपुरा में बदमाशों में आपसी विवाद में अविनाश नाम के एक लड़के को कुछ बदमाशों ने चाकू मार जानलेवा हमला किया गया था । जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा त्वरित व सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्‍व में पृथक-पृथक टीमों का गठन कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रात्रि में ही आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 02 आरोपी बाल अपचारी भी शामिल हैं । आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

आरोपियों का नाम

  1. कृष्ण उर्फ आदि निवासी जीवन की फेल
  2. जितेंद्र बोरासी निवासी जीवन की फेल
  3. देव शर्मा निवासी जीवन की फेल
  4. दो अपचारी बालक

 

आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के है,  इनके विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है, जिनकी जानकारी निकाली जा रही हैं ।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर डी कानवा, लक्ष्मीचंद पटेल, प्रधान आरक्षक देवी सिंह, आरक्षक जयवेंद्र ,आरक्षक जितेंद्र आरक्षक मोहर सिंह आरक्षक राजेंद्र आरक्षक जितेंद्र आरक्षक राम सुंदर आरक्षक मनीष, सैनिक अश्विन की सराहनीय भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content