• यातायात पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में वाहन चालकों को किया सम्मानित

 

इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 28 अप्रैल को पिपलियाहाना चौराहा, इंदौर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत माननीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री राजेश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अरविंद तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोन-2 श्री मनोज कुमार खत्री एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री प्रणव मंडल जी एवं जनप्रतिनिधिगण  ने अभियान में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाते हुए, नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट, छाछ पिलाकर, सम्मानित कर सीटबेल्ट, हेलमेट व नियमों का पालन करने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों का उत्साहवर्धन किया गया। माइक के माध्यम से विभिन्न यातायात नियमों की जानकारी दी गई, जिससे आमजन में जागरूकता का प्रसार हुआ।

 

माननीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन में भी अग्रणी बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पूर्णत: पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।

 

पुलिस उपायुक्त, श्री राजेश त्रिपाठी द्वारा सड़क सुरक्षा गीत गाकर यातायात नियमों की गंभीरता से रूबरू करवाया। यातायात पुलिस विभाग द्वारा इस पहल को जन-सहभागिता के माध्यम से निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे इंदौर को एक आदर्श और सुरक्षित यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाया जा सके।जिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा अभियान की प्रशंसा भी की गई।

अभियान के दौरान विधायक श्री महेंद्र हार्डिया,पार्षद श्री प्रणव मंडल,श्री राजीव जैन जी,दीपेश पालविया,श्री राजेश अग्रवाल श्री भेरूलाल जोशी,श्री संजय ठाकुर,श्री निर्मल जाट,श्री जयेश तिवारी,श्री अंकित जैन,श्री मति रंजना जोशी,श्री अमित शिवहरे,श्री तीरथ पाल यादव,श्री संतोष नरवरिया,श्री सजल सोनी,श्री राकेश जैन,श्री पवन भार्गव जी,सोनू कैथवास, राजेश्वरी शर्मा,श्री अतुल प्रकाश जैन,श्री अनादि जोशी,श्री दुर्गेश जलोदिया,श्री राजीव डाबी,श्री श्याम शिंदे,श्री कृष्णा मालवीय,सुश्री नेहा शर्मा,संयोगिता चौहान,दिनमणि धुले व यातायात स्टाफ की भूमिका अहम रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content