नशा विरोधी मुहिम के तहत थाना परदेशीपुरा की कार्यवाही

 

जमनालाल, दीपक अखंड, पंकज अजमेरा को रहना होगा 6 महीने जेल

 

इंदौर- शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह ने नशे के मामलों में संलिप्त रहे आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में अति पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनव विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह ने अपने मातहतों को ऐसे अपराधिक आचरण के व्यक्तियों जिनकी नशे के मामलों की ख्याति और अपराध रहे हों, उनके विरुद्ध PIT NDPS के एक्ट के तहत प्रकरण बनाने और उन्हें कोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

इसी तारतम्य में पुलिस थाना परदेशीपुरा नगरीय इंदौर ने आरोपी दीपक अखंड, जमनालाल और पंकज अजमेरा के प्रकरण तैयार कर, कमिश्नर राजस्व कोर्ट में प्रस्तुत किए थे। जहां माननीय न्यायालय ने सभी तीनों आरोपीगणों को आगामी 6-6 माह की अवधि के लिए भोपाल जेल में निरुद्ध करने के आदेश प्रदान किये। उक्त आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा और उनकी टीम ने तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया। जिन्हें केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी-

 

1.दीपक नि. परदेशीपुरा, इंदौर

 

2.जमुना  नि.लालगली परदेशीपुरा

 

3.पंकज  निवासी कुलकर्णी का भट्टा

 

keyboard_arrow_up
Skip to content