- मैचों के साथ ही त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ विशेष सर्तकता रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
इंदौर – शहर में आगामी दिनों मे होने वाले आयोजनों महिला क्रिकेट विश्वकप मैचों, नवदुर्गा विसर्जन और दशहरा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बेहतर यातायात व्यवस्था व पुलिस की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 01.10.25 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गया।
उक्त बैठक में अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर श्री आर. के. सिंह सहित सभी पुलिस उपायुक्तगण एवं आसूसचना व सुरक्षा के अति उपायुक्तगण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप के मैचों के दौरान खिलाडियों व दर्शकों की सुरक्षा के साथ ही मैचों के दौरान शहर मे यातायात को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये।
साथ ही शहर मे होने वाले त्यौहारों नवदुर्गा विसर्जन, रावण दहन कार्यक्रम, शहर मे निकलने वाली शोभा यात्राओं, शस्त्र पूजन के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्था तथा विसर्जन के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा रेसक्यू टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।