• घटना मे उपयोग की गई गाड़ी और लूट का मश्रुका बरामद।

 

इंदौर- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए, लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलीं है।

पुलिस थाना तिलक नगर पर आज दिनांक 11.08.25 को फरियादी निधि गर्ग पति पियुष गर्ग  नि. समृद्धि पार्क कालोनी कोठारी कालेज के सामने इंदौर ने रिपोर्ट किया कि  रोजाना की तरह शाम 06.30 बजे अपनी बेटी नविशा को कोचिंग से अपनी एक्टिवा से लेकर आ रही थी जैसे ही मैं जे.एम.बी. के सामने स्कीम नं. 140 के पास पहुंची कि मेरे पीछे से एक एक गाड़ी का चालक जिसके पीछे एक महिला बैठी थी अपनी गाड़ी को तेजी से चलाकर लाया मुझे व मेरी बेटी को पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया और मेरे गले में पहनी सोने की चैन जिसमें पैण्डिल लगा था खींचने लगा मैं उसको रोकती रही तो व दोनों हाथ मुक्को से मारपीट करते हुए मेरी सोने की चैन पैण्डिल सहित छीनकर भाग गए। इसी दौरान  वह लोग भी गाड़ी  सहित गिर गए और पुलिस और आम लोगो ने उन्हें पकड लिया गिरने से आरोपी को भी चोटे आई।

फरियादियां की रिपोर्ट पर  अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को  गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है एवं आरोपियों को पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य वारदातों की संबंध में भी पूछताछ की जाएगी।

 

नाम आरोपी 1. राज तरानी  नि. सिविल लाईस देवास 2. वर्षा  पंवार नि. जवाहर नगर

 

पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में  निरी. मनीष लोधा, उनि नवीन पाठक , प्र.आर. रोशन यादव, भोला यादव, मुजफ्फर एवं अंबिका पटेल, प्र आर ब्रिज कुमार, प्र आर अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content