- महिला से अपशब्द बोलने का मना करने की बात को लेकर की थी आरोपियों ने मारपीट
- बीच बचाव करने वाले जन प्रतिनिधि से भी की थी गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी
- अपचारी के परिजनो को बुलाकर दी गई समझाईश एवं की गई प्रतिबंधातमक कार्यवाही
इंदौर- पुलिस थाना तिलक नगर पर फरियादी राजकुमार कोठारी उर्फ राजा पिता स्व. भैरूलाल कोठारी नि. संविद नगर सब्जी मंडी इंदौर द्वारा दिनांक 06.12.2025 को रिपोर्ट किया कि रात करीव 10.30 बजे की बात है। मेरे पडोस में रहने वाली हेमलता की चिल्लाने की आवाज आ रही थी मैने बाहर आकर देखा तो सुमित बौरासी उर्फ बैरा, काली व उसके अन्य साथी हेमलता व उसके पति को अश्लील गाँलिया दे रहे थे। मैने रोका तो तीनो मुझे भी गॉलिया देने लगे और बोले की हमारे बीच मे बोला तो जान से खत्म कर देंगे। रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
शहर में बदमाशों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इन्दौर द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री कुमार प्रतीक, अति पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहा. पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई के मार्गदर्शन में लड़ाई- झगड़ा एवं मार पीट संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर उक्त घटना के आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन कर लगाया गया।
टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पतारसी की गई एवं थाना तिलक नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 02 आरोपी सुमित उर्फ बेरा बोरासी निवासी विनोबा नगर एवं सुनील बोरासी निवासी विनोबा नगर इंदौर एवं 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया। इसमे अपचारी के परिजनो को बुलाकर समझाइश दी गई एव उनके विरुद्ध भी प्रतिबंधातमक कार्यवाही की गई है जबकि 02 आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर तसदीक कराई गई, एवं जेल भेजा गया है। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में निरी. मनीष लोधा, सउनि अशोक बुनकर, प्रआर 2016 मुजफर , प्रआर 3256 अंबिका पटेल की सराहनीय भूमिका रही।





