- ड्रग्स तस्करों के कब्जे से लगभग एक करोड़ रुपए कीमत की 100 ग्राम एम. डी. ड्रग्स (मैफेड्रोन ड्रग्स) बरामद।
- गुजरात ATS व भोपाल CRIME BRANCH के अलावा पुलिस थाना आजाद नगर इन्दौर से भी फरार चल रहा था आरोपी वसीम उर्फ बाबा।
- भोपाल CRIME BRANCH ने फरार आरोपी पर रखा था 10000/- व थाना आजाद नगर से 10000/- इनाम उद्धघोषणा
- वसीम उर्फ बाबा पर देश भर में कुल 21 से भी अधिक अपराध दर्ज है।
इंदौर – नगरीय क्षेत्र में अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री विनोद कुमार मीना, अति पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर निरी. विजय कुमार सिसोदिया को अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
थाना आजाद नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.03.2025 को थाना क्षेत्र में भ्रमण एवं संदिग्धों की चैकिंग करते हुए न्यू आरटीओ रोड लाभम रेसीडेन्सी के सामने पगडडी रोड तरफ से स्कूटर सुजकी एक्सेस क्र. MP09-ZL-4702 पर तीन व्यक्ति बैठकर आते दिखे जो पुलिस चैकिंग को देखकर अचानक सकपका कर भागने लगे जिन पर सन्देह होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. वसीम उर्फ बाबा 2. मोहम्मद हुसैन व 3. राकेश बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स (मैफेड्रोन ड्रग्स) 100 ग्राम कीमती 1,00,00,000/- रुपये व 04 मोबाईल फोन व स्कूटर सुजकी एक्सेस क्र. MP09-ZL-4702 मौके पर उपस्थित पंचान के समक्ष जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर ही नए कानून बी. एन. एस. के अन्तर्गत ऑडियो वीडियो साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कराई गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुध्द आजाद नगर पर एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स के क्रय विक्रय व परिवहन करने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक पुलिय आयुक्त आजाद नगर श्री करणदीप सिंह (भा.पु.से.), निरी. विजय कुमार सिसोदिया थाना प्रभारी आजाद नगर, उनि. श्यामलाल तंवर, सउनि, महेश प्रसाद तिवारी, प्र.आर. 2427 राजू वघेल प्र.आर. 1525 प्रदीप पटेल प्र.आर. 1698 संजय मालाकार, प्र. आर. 1925 नितीश, आर. 1528 अरुण की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी -1. वसीम उर्फ बाबा पिता सलीम शाह नि. पुरानी जेल के पीछे आजाद नगर इन्दौर।
- अहमद हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन नि. ग्राम मलयाखेडा जिला मंदसौर।
- राकेश पिता ब्रजगोपाल शाह नि. प्रीति नगर बंगाली चौराहा थाना खजराना इन्दौर।
जप्त मश्रूका-अवैध मादक पदार्थ एम.डी. 100 ग्राम कीमती 1,00,00,000 रुपये व 04 मोबाइल फोन व गैजेट, सुजकी एक्सेस क्र.MP09-ZL-4702
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड – 1.आरोपी वसीम उर्फ बाबा के विरुद्ध शहर के थाना आजाद नगर, संयोगितागंज, छोटी ग्वालटोली सहित म. प्र. के विभिन्न थानों पर 21 अपराध पंजीबद्ध है
- आरोपी राकेश शाह के विरुद्ध थाना खजराना, कनाडिया में 05 अपराध पंजीबद्ध है।