• आरोपी ने कुछ समय पहले, स्कीम न. 71 से चुराई थी बोलेरो पिकअप गाड़ी और जिसे अपने साथी के साथ मिल गाड़ी को अलग-अलग पार्ट्स में काटकर, बेचने की थी तैयारी।

 

  • आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो पिक वाहन के कटे हुए बाडी पार्ट्स सहित करीब 3 लाख रुपये का मश्रुका किया बरामद।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में  पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा द्वारा इंदौर शहर में नकबजनों व चोरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी राहुल सिंह राजपूत को नकबजनों व चोरों के विरुद्ध कार्यवाही  टीम गठित कर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विगत दिनों थाना क्षेत्र में एक बोलेरो पिकअप वाहन अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी किया गया था, जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा पतारसी की जा रही थी। टीम द्वार घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश करते नवलखा होते हुवे तीन इमली, देव गुराडिया, चापडा पहुँचे जहां उक्त हुलिये के व्यक्ति के संबंध मे पूछताछ करते काँटाफोड का होना बताया। बाद काँटाफोड जिला-देवास पहुंचे जहां पर मुखबीर सुचना मिली की उक्त हुलिये का व्यक्ति इन्द्रा नगर काँटाफोड मे रहता है। बाद मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहाँ पर उक्त हुलिये का व्यक्ति मिला जिससे उसका नाम पता पुछते नवाब  पिंडारे उम्र 40 साल निवासी इन्द्रा नगर कांटाफोड जिला-देवास का होना बताया जिसे सदर अपराध मे चोरी गयी पिकअप के संबंध मे उसे उसका फुटेज दिखा कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया, और  बताया की मैने स्कीम न. 71 डी सेक्टर खाली प्लाट से एक लोडिंग वाहन करीबन दो महिने पूर्व चुराई थी जिसे मैने अपने गाँव ले जाकर अपने घर पर रखी थी बाद मैने चुराई हुई पिकअप अफजल उर्फ बारिक  खान  निवासी ग्राम ठाणा काँटाफोड जिला-देवास को कॉट कर बेचने के लिए दी थी।  जिसे अफजल उर्फ बारिक व मैने मिलकर पिकअप लोडिंग वाहन को छोटे छोटे टुकडो मे काट दिया जिसका इंजन व पिक्प वाहन के बाडी पार्टस के कुछ टुकडे मेरे पास घर के पीछे छुपा कर रखे है व पिकअप वाहन का चेचिस व कुछ बाडी पार्टस अफजल ने बैचने के लिए उसके पास रखे है।

आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया निम्नलिखित सामान बरामद किया गया -एक इंजन, स्टेफनी, बोनट, दो गेट व बाहन के अन्य कटे हुए बाडी पार्ट्स जप्त मश्रुका करीबन 3लाख रुपये का बरामद।

 

चोरी के प्रकरण में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं विश्वसनीय मुखबिरों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर मालबरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

 

एक अन्य फरार आरोपी अफजल उर्फ बारिक पिता आबिद खान की तलाश जारी , प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

गिरफ्तार आरोपी नबाब  40 साल के बिरुद्ध चोरी, नकबजनी, जुए, के देवास इंदौर, मंदसौर, सीहौर जिले के अलग-अलग थानो में (10) अपराध दर्ज है।

आरोपी नशे का शौकीन व जुए का आदी है है इसलिये अपने शौक व नशे की पूर्ति के लिये चोरी की वारदात करता है

 

सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि कमलेश डावर, आर भूपेन्द्र सिंह, आर. अनुराग सिंह सिकरवार, आर. धर्मेन्द्र सोनगरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content