- आरोपी ने गला घोंटकर की थी हत्या, उसके बाद कंबल डालकर आग लगा, देना चाहा उसे एक दुर्घटना का रूप।
- पीएम रिपोर्ट से हो गया खुलासा और हत्या को हादसा का रूप देने वाले आरोपी राजकुमार गोस्वामी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार।
इंदौर- पुलिस थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 20.11.2024 को सूचना मिलीं की, एक अज्ञात व्यक्ति के सुलभ काम्पलेक्स के पास बने पुराने टीन सेट में आग से जल गया है। जलने की सूचना पर से थाना तेजाजीनगर पर मर्ग क्रमांक 64/2024 धारा 194 बी एन एस एस दर्ज किया जाकर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्तगी प्रहलाद पिता छत्तर सिंह कुशवाह उम्र 53 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर वार्ड नं 25 शाजापुर के रुप में हुई। मृतक के शव परीक्षण उपरांत मृत्यु के संबंध में चिकित्सक से शार्ट पी एम रिपोर्ट प्राप्त करने पर मृतक की मृत्यु सिर पर चोट और गर्दन पर दबाब के संयुक्त प्रभाव से होना लेख किया गया।
इंदौर नगरीय क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने जघन्य एवं सनसनीखेज घटनाओं के आरोपियो की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के पालन में उक्त सनसनीखेज घटना पर पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर द्वारा श्री रवि वट्टी (इंचार्ज) थाना प्रभारी तेजाजीनगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का पुनः निरीक्षण एवं घटना स्थल के आस पास के लोगों से घटना के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई मृतक के साथ राजकुमार गिरी गोस्वामी द्वारा प्रहलाद कुशवाह से मृतक के मोबाईल को लेकर मारपीट कर घटना को अंजाम दिया जाना पाया गया । मर्ग जांच पर आरोपी राजकुमार गिरी के विरूद्ध हत्या का अपराध क्रमांक 649/2024 धारा 103(1),238 (क) बी एन एस के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना से जुड़े सभी तथ्यों का बारिकी से विश्लेषण किया एवं साक्ष्य संकलन करना शुरु किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में बीएनएस के अधीन तकनीकी प्रणाली, एफएसएल की टीम, सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ मिलकर साक्ष्यों का संकलन कर घटना स्थल से सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए तथा प्रकरण के आरोपी राजकुमार गिरी गोस्वामी इंदौर को मजबुत सूचना तंत्र व तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में केवल 15 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध अनुसंधान में आरोपी राजकुमार गिरी से पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा प्रहलाद (मृतक) से मोबाईल लेने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट बाद हत्या करना एवं साक्ष्य विलोपित करने के लिए मृतक के शव को कम्बल में लपेटर अपने पास रखे लाईटर से आग लगाना कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में इंजार्ज थाना प्रभारी तेजाजीनगर उपनिरीक्षक रवि वट्टी व टीम के उनि. ए.आर. खान, उनि अविनाश नागर, सउनि मनोज कुमार दुबे, सउनि जालमसिंह चौहान, प्र.आर. 2946 देवेन्द्र परिहार, प्रआर 3394 अभिनव शर्मा, आर. 3666 गोविन्दा, आर. 2625 दीपेन्द्र राणा, आर. 1864 सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।