Skip to content
  • फेशियल के बहाने गहने चोरी करने वाली महिला, साथी आरोपी सहित,पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।

 

  • पुलिस टीम द्वारा सोने के आभूषण कीमती करीब 01 लाख रुपये का माल बरामद।
  • उक्त आरोपी फेशियल करने का काम बताकर पार्लर खोलने के लिये कमरा किराये से लेने के बहाने करते हैं चोरी।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 02 नगरीय इंदौर श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 नगरीय इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में एक महिला आरोपिया सहित 02 आरोपी को गिरफ्तार किये जाकर सहित करीब 01 लाख रुपये सोने आभूषण बरामद किये।

घटनाक्रम- फरियादिया दिनांक 21/02/2025 के दोपहर 02:50 बजे करीबन घर की साफ सफाई कर रही थी तभी एक लडकी आई और किराये से कमरा मिलेगा क्या पूछने लगी। फरियादिया ने बोला नहीं मिलेगा तो उसने बोला पानी पिला दो तो फरियादिया ने एक गिलास पानी भरकर उसको दिया तो उसने अपने चेहरे से स्कार्प हटा कर पानी पिया व उसके बाद कहने लगी कि मै ब्यूटी पार्लर पर काम करती हूँ पार्लर पर एक बार फेशियल का 2000 रुपये चार्ज करती हूँ। आप मुझसे फेशियल करवाकर देख लो आज चार्ज नही लगेगा यदि आपको पंसद आता है तो आप मेरे पार्लर पर आ जाना। उसके बाद उसने मेरा फेशियल करना स्टार्ट किया थोड़ी देर बाद जिससे मुझे एकदम चक्कर से आने लगे व कुछ दिखाई न देकर एकदम मै बेहोश सी होने लगी तो उसने मेरे चेहरे पर कुछ क्रीम जैसा लगाया बाद मेरे बच्चे ने आकर मुझे जगाया तो मुझे हल्का से होश आया तो बच्चे बोले मम्मी वह तुम्हारे पास से कुछ लेकर गई है तो मैने अपने आप को संभाला तो मेरे काने में पहने सोने के टॉप्स व गले में पहने काले मोती का मंगल सूत्र जिसमें आठ मोती सोने के व पैडल लगा हुआ था नही दिखा जो उक्त अज्ञात महिला जो जींस का पैंट व टोप पहने तथा गले में स्कार्प डाले हुये थी चुराकर ले गयी है।

 

तरीका बारदात – उक्त आरोपीगण किराये का कमरा ढूँढने के बहाने महिलाओं को बातों में उलझाकर फ्री में फेशियल का लालच देकर फेशियल क्रीम मे आयोडेक्स मिलाकर उपयोग करती थी जिससे आँख बंद व कान सुन्न होने पर कुछ मेहसुस नही होता था मौका पाकर पहने हुये कीमती आभूषण चोरी करते है।

 

पुलिस कार्यवाही-

उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध  धारा 103,307 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर उक्त महिला आरोपिया की तलाश हेतु विजय नगर पुलिस टीम को लगाया गया उक्त टीम द्वारा उक्त महिला की तलाश हेतु कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जिसमें उक्त महिला की फुटेजों के आधार पर तलाश करते उक्त महिला अपने साथी के साथ मोटर सायकल वाहन से आकर घटना कारित करना पाया।  प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज में वाहन नम्बर से आरोपी विनोद प्रजापति  इंदौर की तलाश एवं पतारसी कर  मुखबिर की सूचना पर से आरोपियों को शहीद पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया।  जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि मैने फेशियल क्रीम में आयोडेक्स स्प्रे का उपयोग कर फरियादिया के चेहरे को सुन्न करके उसके कान एवं गले से मंगलसूत्र एवं टॉप्स चोरी किये थे आरोपियों कब्जे से उक्त मश्रुका जप्त किये गये है।  उक्त आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

 

होम सर्विसेज लेने के दौरान ध्यान रखने हेतु एडवाईजरी

 

  • ग्राहक हमेशा किसी भी ऑनलाईन सर्विसेज को बुलाने से पहले सेवा प्रदाय करने वाले की विजिट प्लान करें।

 

* सेवा लेते समय किसी विवाद या संघर्ष की स्थिति में संघर्ष प्रबंधन योजना की रणनीति तैयार रखें।

 

* सेवा देना वाला किस वाहन से आया है कहाँ पार्किंग की है यदि पैदल आया है तो कैसे जाने वाला है इस संबंध में पूर्ण जानकारी रखें।

 

  • सेवा लेने के समय यह सुनिश्चित रखें कि कम से कम एक व्यक्ति को यह पता हो कि आप सेवा ले रहे हो कितना समय लगेगा और कब खत्म होगा।

 

* यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सेवा देने वाले की संपूर्ण जानकारी (मोबाईल नंबर, पता आदि) आपके पास हो ।

 

* सेवा लेते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने से बचे ।

 

* सेवा लेने के दौरान सुरक्षित रहने के लिये अपने आसपास की स्थिति का आकलन करें एंव सतर्क रहें ।

 

* सेवा लेने के पहले मोबाईल में एक मिटिंग टाईमर व सुरक्षा की दृष्टि से वाइस मैसेज रिकार्ड कर सकते है।

 

* सेवा लेते समय किसी भी घटना या असुरक्षित स्थिति का विवरण रिकार्ड करें।

 

सी.सी.टी.व्ही. कैमरा सुरक्षित रखे तथा दरवाजे एंव खिड़कीया रखें।

 

* अपने पड़ोसियों से मधुर संबंध रखें ताकि जरुरत के समय एक दूसरे के काम आये

 

* घर पर ऑनलाईन डिलेवरी लेने के समय एजेंट के साथ सतर्क रहें।

 

  • सभी के मोबाईल में लोकल पुलिस थाना, बीट व अन्य सेवाओं के नंबर सेव होना चाहिये ।
keyboard_arrow_up