• आरोपी महिला से 255 नग प्रतिबन्धित अल्प्राजोलम टेबलेट एवं स्पास्मो प्रोक्जिमा प्लस के 88 कैप्सुल जप्त।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कलादगी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री दिशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेन्दु जोशी के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरी. सुशील पटेल के मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी ने अवैध नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाली आरोपिया को कुल 255 नग प्रतिबन्धित अल्प्राजोलम टेबलेट एवं स्पास्मो प्रोक्जिमा प्लस के 88 कैप्सुल कुल किमती 1830 रुपये के साथ पकडने मे सफलता हासिल की है।

 

नशे के विरूद्ध इन्दौर पुलिस के द्वारा छेडे गये अभियान में द्वारकापुरी पुलिस के द्वारा क्षेत्र में नशा बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही के तहत दिनांक 18.09.2025 को रात्रि में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर कचरा प्लांट के पास आकाश नगर मुख्य सडक पर एक महिला थैली  को दुपट्टे से छुपा कर भागने का प्रयास करने लगी।पुलिस द्वारा उक्त महिला को घेराबंदी कर पकडा पूछताछ करते उसने अपना नाम मनदीप कौर निवासी आकाश नगर इन्दौर बताया। जिसकी तलाशी करते उसके  के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई 255 नग प्रतिबन्धित अल्प्राजोलम टेबलेट एवं स्पास्मो प्रोक्जिमा प्लस के 88 कैप्सुल कुल किमती 1830 रुपये मिली जिन्हे पुलिस द्वारा मौके पर विधिवित जप्त कर कार्यवाही कर आरोपीया को  अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया, जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपिया से अवैध नशीली दवाइयों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुशील पटेल, उनि सोनिया सिंह, आर. अरुण माथुर,  आर. अनुराग सिंह सिकरवार, आर. कृष्णचंद शर्मा, म.आर. कोमल एवं म.आर. सीमा परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content