• आरोपी क्षेत्र मे पढने वाले छात्र व नवयुवको को नशे की लत लगा, कर रहे थे प्रतिबंधित ई सिगरेट की सप्लाई।

 

  • पुलिस व्दारा दोनो आरोपियो से कुल 300000/- रूपये कीमत की प्रतिबंधित ई सिगरेट जप्त।

 

इन्दौर- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री डॉ ऋषिकेश मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री दिशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले पिता-पुत्र को पकड़ा गया है।

 

इसी क्रम में कार्यवाही के दौरान दिनांक 08.08.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की जूनी इंदौर ब्रीज के नीचे दो संदिग्ध  01-शंकर भावनानी 02-नितिन भावनानी एक थैले मे प्रतिबंधित ई सिगरेट बैचने के लिये घुम रहे  है । मुखबिर की सूचना पर थाना जूनी इंदौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताये हुलिये के दोनो व्यक्तियो को पकड कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01-शंकर  भावनानी नि.  सिल्वर पैलेस अन्नपूर्णा इंदौर 02- नितिन भावनानी नि. सिल्वर पैलेस अन्नपूर्णा इंदौर का होना बताया उनके पास स्थित थैले की तलाशी लेने पर उसमे से ई सिगरेट IGET ELFBAR MYA कंपनी के 4 नग, हुक्के की बोम्ब पाईप, क्वाईट पेपर, हुक्के का कोल, गोगो पेपर मिले जिनके बारे मे लायसेंस के बारे मे पुछते की लायसेंस नही होना बताया ।

मौके पर ही आरोपी शंकर भावनानी एंव नितिन भावनानी के विरुध्द अपराध  इलेक्ट्राँनिक सिगरेट का निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण भंडारण ओर विज्ञापन) अधिनियम 2019 के तहत कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना जूनी इंदौर निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता  के साथ प्र.आर. बाबुलाल साहु, किशोर सोनगरा, आर. कुलदीप, आर.राहुल सुरागे ,आर. विनय सूर्यवंशी, आर. गजेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content