- एफआईआर के मात्र 8 घंटे के अंदर अपहर्त को सोयत ज़िला आगर से दस्तयाब कर घटना के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार ।
- रुपयों के लेन देन के विवाद में लैब संचालक के साथी ने ही दिया था वारदात को अंजाम ।
इंदौर- पुलिस थाना लसूड़िया पर फरियादी संदीप रेसवाल निवासी रामनगर मूसाखेडी इंदौर ने दिनांक 16-12-2025 कोठाने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मैं श्योर पैथोलॉजी लैब मैं काम करता हूँ। पैथोलॉजी लैब के संचालक संदीप निवासी करोल बाग इंदौर है जिनके साथ सैंपल लेने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति के बुलाने पर आज शाम करीब 7-30 बजे डीबी प्राइड कट के पास एबी रोड पर आए थे जहां पेशेंट एक सफेद रंग की कार में लेटा हुआ था। संदीप सर जैसे ही पेशेंट का ब्लड सैंपल लेने के लिए कार में जाने लगे तभी एक व्यक्ति ने संदीप सर को धक्का देकर जबरदस्ती कार में बिठा लिया मैंने संदीप सर को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मुझे भी धक्का दे दिया तथा और वे सभी लोग संदीप सर को जबरदस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर ले गए । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। जिसके तारतम्य में अति पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री कुमार प्रतीक तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री राजकुमार सराफ के निर्देशन पर थाना प्रभारी लसुड़िया द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति के साथियों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई पुलिस को जानकारी मिली कि अपहृत व्यक्ति का उन्हीं के लेब में काम करने वाले सुरेश राठौर निवासी ग्राम दीवानखेड़ी थाना सोयत जिला आगर के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी तथा तकनीकी सहायता से गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति को ग्राम दीवान खेड़ी थाना सोयत जिला आगर मालवा के पास स्थित जंगल में बनी शासकीय गोशाला के भवन से अपहृत व्यक्ति संदीप पिता उदय सिंह निवासी करोलबाग इंदौर को दस्त्याब कर प्रकरण के मुख्य आरोपी सुरेश राठौर निवासी ग्राम दीवानखेड़ी थाना सोयत जिला आगर मालवा को अभिरक्षा में लिया गया ।
आरोपी तथा अपहृत व्यक्ति से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी तथा संदीप सिंह के बीच में रुपयों के लेनदेन को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया । आरोपी से घटना के संबंध में तथा अन्य साथियों के संबंध में की जा रही है पूछताछ। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तारशुदा आरोपी- सुरेश राठौर उम्र 26 साल निवासी ग्राम दीवानखेड़ी थाना सोयत जिला आगर मालवा
सराहनीय भूमिका-
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया तारेश कुमार सोनी एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक संजय विश्नोई, उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, रवींद्र सिंह, प्रणीत भदौरिया, अजय प्रजापति , आरक्षक हेमराज सिंह ,आनन्द जाट दिनेश गुर्जर, तथा साइबर सेल जोन टू से आरक्षक प्रवीण की अहम भूमिका रही ।





