• घटना के 08 घंटे के भीतर सभी आरोपीगण चाकूबाज को तेजाजीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

  • आरोपियों से घटना में इस्तेमाल 02 धारदार चाकू व बुलेट मोटर सायकल क्र. MP09VR1854 जप्त ।

 

इंदौर नगरीय क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में श्री विनोद कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त जोन-01 के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन अनुसार श्री आलोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर की निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर द्वारा थाना प्रभारी तेजाजीनगर को निर्देश दिये गये थे।

 

थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में दिनांक 29.09.2024 को देररात विशेष जूपिटर हास्पीटल इन्दौर से मजरूह दिपेश पिता गयादिन वर्मा नि.260 ए लिम्बोदी खंडवा रोड इन्दौर व वरूण पिता मुकेश नि. 23 पिपलियाराव इन्दौर के झगडे मारपीट में घायल होने से भर्ती होने की सूचना मिलने पर एम.एल.सी. प्राप्त कर देहाती नालसी लेख की गई जिसमें बताया कि मजरूह दिपेश वर्मा का खंडवा रोड लिम्बोदी के पास एस.एस. आटो एनर्जी के नाम से पेट्रोल पम्प हैं जहाँ पर आरोपीगणों द्वारा पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने के दौरान बुलेट मोटर सायकल क्र. MP09VR1854 के सायलेंसर से फटाखे की तेज आवाज निकलने की बात पर कर्मचारियों के मना करने पर विवाद हुआ था वहाँ से आरोपीगण चले गये थे जिसके कुछ देर बाद आरोपीगण मोटर सायकल पर पुनः पेट्रोल पम्प पर आये ओर दिपेश वर्मा ओर वरूण को चाकू मारकर फरार हो गये थे जिस पर थाना तेजाजीनगर में अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।

 

** अनुसंधान के दौरान पेट्रोल पम्प के सीसीटीव्ही फुटेज चैक कर बुलेट मोटर सायकल का नंबर से जानकारी ली गई एंव घटना के दौरान के चश्मदीद साक्षी से पूछताछ करने पर आरोपीगणों की जानकारी मिली जो कि अपने घरो से फरार हो गये थे जिनकी तलाश मोबाईल लोकेशन के जरिये सायबर शाखा की सहायता से की गई सभी को सेज यूनिवर्सिटी पहाड़ी के पास बायपास रोड़ इंदौर से पकड़ा जिसमे दो आरोपी पुलिस को देखकर सेज यूनिवर्सिटी पहाड़ी से भागते समय गिरने से पैरो मे चोट आई है जिनके नाम पता पुछते कृष्णा उर्फ राजू पुष्पद नि. सिध्दि विनायक कालोनी गणेश नगर इन्दौर एवं आकाश पिता अजय केवट का बताया अन्य दो नाबालिग आरोपी है। मजरूह दिपेश वर्मा व वरूण वर्मा को कृष्णा उर्फ राजू एवं नाबालिग आरोपी ने चाकु मारे थे जिनसे घटना में इस्तेमाल धारदार चाकू जप्त किये गये हैं आरोपीगणों के नाम निम्नानुसार हैं 01. कृष्णा पिता नि. हाल. सिध्दि विनायक कालोनी गणेश नगर थाना भंवरकुआ इन्दौर  02. आकाश पिता अजय केवट नि. शिवपार्वती नगर थाना भंवरकुआ इन्दौर 03. अन्य 02 आरोपीगण नाबालिग हैं।

 

** उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री देवेन्द्र मरकाम, उनि रवि वही, प्र. आरक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार, प्र. आरक्षक विजेन्द्र सिंह चौहान. प्र. आरक्षक अभिनव शर्मा, आरक्षक गोविन्दा गाडगे, आरक्षक दिपेन्द्र राणा की सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content