- पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 16.12.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 20 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर के सिंह, पुलिस उपायुक्त (ज़ोन-04/ट्रैफिक) श्री आनंद कलादगी सहित उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
- उनि. गुंजन पटेल थाना मल्हारगंज – ऑपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान थाना मल्हारंगज के अपराध में अपहर्ता को दस्तयाब करने मे सराहनीय कार्य पर।
* का.सउनि दीपेंद्र शर्मा थाना आजाद नगर- ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना आजाद नगर मे पंजीबद्ध अपराध मे अपहर्ता को दस्तयाब करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* कार्य.सउनि जालम सिंह चौहान थाना राजेंद्र नगर- थाना राजेन्द्र नगर के मालखाने का बेहतर रख रखाव एवं जप्त मश्रुका को व्यवस्थित संधारित करने मे सराहनीय भूमिका निभाने पर।
* कार्य. निरीक्षक नीतू सिंह थाना लसुडिया – ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस थाना लसुडिया के प्रकरणो मे 34 अपहृता को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* उनि दीपक पालिया, म.आर 883 लक्ष्मीराजा परमार थाना कनाडिया – ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस थाना कनाडिया के प्रकरण मे अपहृता को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।
* प्रआर. 3315 इमरत यादव, प्रआर 2200 सोनू मालवीय, आर 2371 जितेंद्र सिंह थाना पलासिया –
पुलिस थाना पलासिया में पंजीबध्द चोरी के प्रकरण मे स्पॉट एवं सीसीटीवी के लगभग 750 फुटेज चेक कर आरोपी की पहचान कर सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार करने व मश्रुका जप्त करने मे महत्वपुर्ण भूमिका निभाने पर।
* आर. 3882 राजेंद्र खराडी, आर 2434 राजसिंह बैस थाना छत्रीपुरा – आरोपियो को 12 अवैध देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतुस सहित पकडने मे महत्वपुर्ण भूमिका निभाने पर।
* आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा, आर 3713 अनुराग सिंह, आर 1127 अरूण जाट थाना द्वारकापुरी – थाना द्वारापुरी क्षेत्र के जिलाबदर बदमाशो को पकडकर अवैध हथियार जप्त करने मे महत्वपुर्ण भूमिका निभाने पर।
* उनि संतबहादुर सिंह थाना यातायात- राजवाडा क्षेत्र मे बेहतर यातायात प्रबंधन करने के पर।
* सउनि नरेंद्र चतुर्वेदी थाना यातायात- व्हाईट चर्च चौराहा पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने के पर।
* सैनिक क्रं 488 कमलेश प्रसाद तिवारी थाना यातायात- पश्चिमी क्षेत्र मे बेहतर यातायात प्रबंधन करने के पर।
* कार्य.प्रआर 1099 पकंज मिश्रा, आर 152 अमित शर्मा, आर 2792 इदंर सिंह थाना अपराध शाखा – नकली नोट ले जा रहे आरोपियो को नकली नोट सहित गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।





