• पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।

साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 22.07.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 42 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

 

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

 

◆  सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज श्री विवेक सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त सराफा श्री हेमंत चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपुर्णा श्री शिवेंदु जोशी, थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली श्री रविंद्र पाराशर, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री कृष्णपाल यादव – कानून व्यवस्था के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने मे सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन पर।

 

◆  थाना प्रभारी सदर बाजार श्री यशवंत बडोले, थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री वेदेंद्र कुशवाह – थाना क्षेत्रों मे नवाचार करने के लिए।

 

◆ सउनि. जालम सिंह चौहान थाना तेजाजी नगर – थाने के विभिन्न कार्यो, सम्पुर्ण रिकॉर्ड, मालखाना, जप्तीमाल, एवं जप्त वाहन आदि को सुव्यवस्थित रखने मे सराहनीय कार्य के लिए।

◆  प्र.आर. 1210 रोशन यादव, प्र.आर 2015 भोला यादव – थाना तिलक नगर

फरियादी का मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने व चोरी के अन्य 11 मोबाईल जप्त करने मे महत्वपूर्ण व सराहनीय कर्तव्य निर्वहन पर ।

 

◆  प्र.आर. 2269 मोहनलाल पाटीदार, आर 1049 विकास शर्मा, आर 4027 विष्णु प्रताप सिंह – थाना खजराना – लूटपाट व मारपीट करने वाले आरोपियो की सीसीटीवी के आधार पर पहचान कर 03 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण व सराहनीय कर्तव्य निर्वहन पर ।

 

◆ उनि अरविंद खत्री, प्र.आर 1554 विपिन, आर 3629 रामलखन, आर 1604 विजय, आर 2091 जितेन्द्र, आर 3625 शैलेंद्र, आर 2581 जितेंद्र द्वारा  अपहरण जैसी सनसनीखेज घटना के अंतराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर कुल मश्रूका लगभग 42 लाख रूपये का बरामद करने में सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन पर ।

◆  आर 3713 अनुराग सिंह, आर 1865 धर्मेंद्र सिंह, आर 3763 कृष्णचंद्र शर्मा, आर.1127 अरुण जाट – थाना द्वारकापुरी – थाना व्दारकापुरी मे पंजीबध्द अपराध मे आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 36 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त करने मे सराहनीय कर्तव्य निर्वहन पर ।

◆ सउनि रुपल मेहता, सउनि रविशंकर, आर 297 पीयुष, आर 4657 दीपक धाकड (पुलिस कंट्रोल रुम), आर 1944 रमन, आर 1159 जामसिंह, आर 1169 विवेक, आर 3413 रामकेश – थाना जूनी इंदौर

थाना जूनी इंदौर क्षेत्र की बैंको के एटीएम मे लूट करने की सूचना मिलने पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर आरोपी को गिरफ्तार करने पर।

◆ उनि. अनुराधा लोधी, आर 2620 मनोज पटेल द्वारा दुष्कर्म के आऱोपी को 24 घंटे मे गिरफ्तार कर त्वरीत कार्यवाही के निर्वहन पर।

◆ सउनि. नरेंद्र चतुर्वेदी, प्रआर 3010 रितेश मंडलोई, आर 347 विकास, आर 3121 शैलेंद्र त्यागी द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाईकल पकडने मे सराहनीय कार्य करने पर।

◆  आर. 4334 संदीप – थाना यातायात – फरियादिया से मोबाईल लूट करने वाले आरोपियो का पीछा कर पकडने मे  महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वहन पर।

◆ आर 4357 सुनील, आर 4516 विशाल -थाना यातायात- ऑटो चालक को हार्ट अटैक आने पर उसे त्वरीत सहायता उपलब्ध करावा कर हास्पीटल मे इलाज करवाने मे महत्वपुर्ण भूमिका पर।

◆ आर 3999 भगवत यादव थाना यातायात द्वारा पीक ऑवर्स मे पिपलियाहाना चौराहे पर बेहतर यातायात प्रबंधन की कार्यवाही करने पर।

keyboard_arrow_up
Skip to content