• अधिकारियों द्वारा सभी से जनसंवाद कर, दिया पुलिस व आमजन के आपसी समन्वय को बढ़ाने पर जोर।

 

इंदौर- पुलिस का आमजन से बेहतर समन्वय व सामंजस्य बढ़ाने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग को और व्यापक करने हेतु पुलिस कमिश्नर नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर पुलिस के डीसीपी ज़ोन 3 द्वारा आज दिनांक  28/12/2025 को जाल सभागृह इंदौर में आसपास के क्षेत्र के विभिन्न अपार्टमेंट परिसरों में रहने वाले 260 में से 125 से अधिक सोसाइटी के प्रेसिडेंट / सेक्रेटरी व नागरिकों के साथ एक विस्तृत समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में  पुलिस उपायुक्त जोन-013 श्री राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन-03  श्री रामस्नेही मिश्रा , सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज तुषार सिंह ,सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली विनोद दीक्षित ,थाना प्रभारी तुकोगंज जितेंद्र यादव एवं थाना प्रभारी पलासिया सुरेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे ।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आवासीय सुरक्षा को मजबूत करना, निगरानी प्रणाली को उन्नत बनाना तथा नागरिक–पुलिस साझेदारी को और प्रभावी बनाना था।

 

बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न सोसायटी प्रबंधक, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि एवं निवासी उपस्थित रहे। डीसीपी महोदय ने सभी प्रतिभागियों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी चिंताओं, सुझावों और सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को विस्तार से सुना।

 

डीसीपी ज़ोन 3 ने कहा कि बदलते शहरी माहौल में सुरक्षा एक साझा ज़िम्मेदारी है—पुलिस और नागरिक दोनों के सहयोग से ही सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सुगठित वातावरण बनाया जा सकता है।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश एवं सुरक्षा उपाय

  1. उन्नत सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था
  • सभी अपार्टमेंट परिसरों में हाई-रेज़ोल्यूशन, नाइट विज़न तथा 24×7 रिकॉर्डिंग सुविधा वाले सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ।
  • मुख्य गेट, पार्किंग क्षेत्र, लिफ्ट लॉबी, बच्चों के पार्क एवं संवेदनशील स्थलों पर कैमरे कार्यशील स्थिति में रहें।
  • रिकॉर्डिंग का बैकअप कम से कम 15 से 30 दिन तक अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखा जाए।
  1. प्रवेश–नियंत्रण (Access Control) की कड़ाई
  • अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर प्रशिक्षित गार्ड तैनात किए जाएँ।
  • प्रत्येक आगंतुक का डिजिटल/मैनुअल एंट्री रजिस्टर में पूर्ण विवरण दर्ज किया जाए।
  • डिलीवरी बॉय, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन व अन्य सेवा–प्रदाताओं का सत्यापन अनिवार्य।
  1. आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र मजबूत करना
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि, विवाद, शोर-शराबा या अवैध गतिविधि की तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 पर सूचना देने की अपील।
  • अपार्टमेंट की सुरक्षा समितियों को स्थानीय थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी से नियमित समन्वय रखने के निर्देश।
  • हर सोसायटी में आपातकालीन अलार्म/हेल्पलाइन डिस्प्ले बोर्ड लगाने की सलाह।
  1. समुदाय–पुलिस साझेदारी (Community Policing)
  • प्रत्येक सोसायटी में मासिक मीटिंग आयोजित कर पुलिस–नागरिक संवाद बढ़ाने पर जोर।
  • ‘नेबरहुड वॉच’ मॉडल को लागू करने, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु विशेष निगरानी और हेल्पडेस्क को सक्रिय रखने की बात कही गई।
  • अपार्टमेंट के युवाओं को “जन-जागरूकता अभियान” में जोड़ने पर बल।
  1. महिला एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
  • सीसीटीवी फुटेज का नियमित ऑडिट।
  • बच्चों के खेल क्षेत्र में समय–समय पर निरीक्षण।
  • महिला सुरक्षा ऐप (यदि उपलब्ध हो) को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और उपयोग की जागरूकता।

नए वर्ष के अवसर पर इंदौर पुलिस की ओर से डीसीपी ज़ोन 3 द्वारा सभी सोसायटी एवं अपार्टमेंट निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए,  नए वर्ष की खुशियों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से मनाने हेतु निम्न महत्वपूर्ण सलाह एवं दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं:

  1. समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें – किसी भी प्रकार के विवाद, शोर-शराबा या अवांछित गतिविधि से बचें।

रात 10 बजे के बाद ध्वनि प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन करें।

  1. सुरक्षा को प्राथमिकता दें – अपने अपार्टमेंट एवं फ्लैट के दरवाज़े–खिड़कियों को ठीक से लॉक रखें। पार्किंग क्षेत्रों में अनजान व्यक्तियों पर नजर रखें और तुरंत सुरक्षा गार्ड/पुलिस को सूचना दें।
  2. शराब सेवन के बाद वाहन न चलाएँ – “ड्रिंक एंड ड्राइव” पूरी तरह प्रतिबंधित है। यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

डीसीपी ज़ोन 3 ने आश्वस्त किया कि इंदौर पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे संवाद कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सके।

बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने इंदौर पुलिस की इस पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

keyboard_arrow_up
Skip to content