• बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू नवाचार के तहत थाना खजराना व एमआईजी में आएं गुंडे/बदमाश अपने परिजनों संगऔर पढ़ा अपराधों से दूर रहने का पाठ।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा क्षेत्र के आदतन अपराधियों की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस कमिश्नर   इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार अपराधियों में सकारात्मक सुधार लाने ,उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ,अपराध के दलदल से बाहर आने, पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए बदमाशों को अपराध की दुनिया से दूर रहने के लिए  प्रेरित करने हेतु थाने में  पाठशाला लगाने का नवाचार शुरू किया गया है। इसी  कड़ी में आज थाना एमआईजी व खजराना थाने में ये पाठशाला आयोजित की गई ।

 

डीसीपी जोन 2 एवं एडीसीपी जोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी परदेशीपुरा सुश्री हिमानी मिश्रा के नेतृत्व में थाना एमआईजी में 16 गुंडे एवं निगरानी बदमाशों व उनके परिजन तथा एसीपी खजराना श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना द्वारा 1816 गुंडे एवं निगरानी बदमाशों व उनके परिजन  सहित पाठशाला लगाई गई।

 

थाने के आदतन अपराधियों से  उसकी जीवन साधन ,संगत ,ठिकानों के बारे में जानकारी ली गई ।हर अपराधी से अपराध  में सक्रिय अन्य व्यक्तियों की जानकारिया ली गई । और उन्हें स्वयं अपराध की दुनिया से दूर रहकर अपने परिवार को भी इससे दूर रहने की समझाइश दी गई।.

keyboard_arrow_up
Skip to content