• बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नगरीय जोन-3 के नवाचार के तहत थाना हीरानगर में गुंडे/बदमाश आए परिजनों के संग, पढ़ा अपराधों से दूर रहने का पाठ।

 

  • बदमाशों ने परिवार के बीच भावुक होकर, प्रश्नावली में दिए अपराधों से तौबा करने के मार्मिक जवाब।

 

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के आदतन अपराधियों की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार अपराधियों में सकारात्मक सुधार लाने ,उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ,अपराध के दलदल से बाहर आने, पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री हंसराज सिंह द्वारा क्षेत्र के बदमाशों को अपराध की दुनिया से दूर रहने के लिए  प्रेरित करने हेतु थाने में उनके परिजनों सहित पाठशाला लगाने का नवाचार शुरू किया गया है। इसी  कड़ी में आज हीरानगर थाने में ये पाठशाला आयोजित की गई ।

 

डीसीपी जोन 3 एवं एडीसीपी जोन-03 श्री राम स्नेही मिश्रा के मार्गदर्शन में एसीपी हीरानगर रूबीना मिजवानी के नेतृत्व में थाना प्रभारी हीरानगर पीएल शर्मा द्वारा आज थाना हीरानगर पर 57 गुंडे एवं निगरानी बदमाशों की उनकी परिवार सहित पाठशाला लगाई गई।

 

थाने के आदतन अपराधियों को स्वयं डीसीपी  के द्वारा प्रत्येक आरोपी से उसकी जीवन साधन ,संगत ,ठिकानों के बारे में जानकारी ली गई ।हर अपराधी से अपराध  में सक्रिय अन्य व्यक्तियों की जानकारिया ली गई ।

 

 

पाठशाला में परिवार सहित बुलाया गया उनसे भी चर्चा की गई ।सकारात्मक परिवर्तन  के लिए परिवारों द्वारा पुलिस को सहयोग कर थाने पर हाजरी लगाने की व्यवस्था की गई जिससे पुलिस की नज़रों में रहे एवं अपराध जगत से दूर रहे ।

 

पाठशाला में सभी से अपराध की दुनिया कैसी है?

क्या आप अपने बच्चो को अपने जैसा बनाना चाहेंगे?

यदि हाँ तो क्यों ?

यदि ना तो क्यों ?

 

जैसे प्रश्न पूछे गए सभी ने बढ़ चड़कर भाग लिया एवं अपने आपको सुधारने की कसम खाई ।

 

 

बाद इसके सभी को सख्ती से हिदायत भी दी गई की उनके द्वारा किया गया एक और अपराध स्वीकार्य नहीं होगा !!

 

इस पूरी कार्यवाही में 50 से ज्यादा गुंडों और निगरानी को शामिल किया गया ।सभी का रिकॉर्ड अपडेट किया गया एवं आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई ।

 

 

आज की इस पाठशाला की विशेष बात ये रही कि, बदमाशों द्वारा प्रश्नावली में दिए गए जवाब काफ़ी मार्मिक रहे एवं आपराधिक तत्वों ने सबक लेकर स्वयं अपराध की दुनियां से दूर रहकर अपने बच्चों को कभी भी इस दलदल में नही फंसने देंगे प्रण लिया।

keyboard_arrow_up
Skip to content