- शातिर बदमाशों से अवैध हथियार (02 धारदार चाकू), 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस जप्त ।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु क्षेत्र के गुंडे, बदमाश व संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा वाहन चैकिंग के दौरात तीन शातिर बदमाश को अवैध हथियार 02 चाकू 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस थाना हीरा नगर की टीम द्वारा दिनांक 09.10.2025 को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,। इसी दौरान मोटरसाईकिल क्र. MP09PV2724 पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिसे हमराही फोर्स एवं पंचानों की मदद से पकड़ा गया। जिन्हें रोककर नाम पता पूछते उन्होंने अपने अपने नाम 1. राधव जरिया निवासी विवेकानन्द वार्ड सागर, 2. ओम उर्फ किट्टू यादव निवासी सागर हाल चौरसिया गली गौरीनगर इंदौर, 3.अनुराग उर्फ मयंक सोनी (जरिया) निवासी आदर्श नगर बीना म.प्र. के होना बताया। संदिग्धों की विधिवत तलाशी ली गई तो उक्त तीनों के पास से अवैध हथियार (02 धारदार चाकू), 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर, आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। तथा आरोपियों का न्यायालय से पीआर लिया जाकर अवैध हथियारों के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जावेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर सुशील पटेल, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, सउनि. सुरेश भदकारे, सउनि, देवराज सिंह, सउनि. दिनेश त्रिपाठी, प्रआर, कमल नागराज, प्रआर, सौरभ, आर. अनिल. आर. राघवेन्द्र, आर, विश्वरतन, आर. शिवराज राठौर व आर, दुष्यंत राठौर की सराहनीय भूमिका रही।