• परिक्षा केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारी ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम।

 

  • पुलिस टीम द्वारा चोरी का माल खरिदने वाले आरोपी को भी किया गिरफ्तार।

 

  • दोनो आरोपियो से चोरी का मश्रुका कम्प्यूटर सामग्री सीपीयू, मानिटर एवं हार्डडिस्क कीमती लगभग 2.48 लाख रु. किया जप्त।

 

शहर में चोरी/नकबजनी एवं सपंत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियो के विरुध्द हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन -3 श्री हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्री तुषार सिंह के द्वारा थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीश पटेल एवं उनकी टीम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस थाना संयोगितागंज पर दिनांक 30.06.2025 को फरियादी चन्दन रघुवंशी  निवासी पावन धाम कालोनी निपानिया इन्दौर ने थाने पर रिपोर्ट किया है  कि मसीह कन्या हायर सेकन्ड्री स्कूल इंदौर मे विभिन्न विभागों से संबंधित आनलाइन भर्ती परिक्षाए कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से आयोजित की जाती है। उक्त सेंटर पर संबंधित कंप्यूटर, सीपीयू व हार्डडिस्क आदि का निरीक्षण करते केन्द्र मे रखे कम्प्यूटर DELL CPU SYSTEM-11 ZEBRONIC CPU SYSTEM-10, FOXIN 13 CPU SYSTEM-05, FOXIN MONITOR – 04, HARD DISK MEMORY-60 के चोरी होने की जानकारी मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण मे कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को फरियादी चंदन रघुवंशी द्वारा अपने उक्त परीक्षा सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी नितेश साहू पर चोरी करने की शंका व्यक्त की गई। जिस पर से कर्मचारी नितेश साहू को तलबकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा घटना कारित करने से इंकार किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते आरोपी नितेश साहू  पता बालाजी किराने वाली गली विराट नगर मूसाखेडी इंदौर ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं बताया कि अपने साथी जावेद खान पता निवासी  प्रिंस कालोनी खजराना इंदौर को चोरी किया हुआ मश्रुका में से कुछ मश्रुका को बेचना बताया। जिस पर से पुलिस टीम ने आरोपी जावेद खान को पकडा गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी नितेश साहू से FOXIN CPU SYSTEM-05, DELL CPU SYSTEM- 11, HARD DISK 40 तथा आरोपी जावेद खान से FOXIN MONITOR – 04, ZEBRONIC CPU SYSTEM-10, HARD DISK 20 से कुल मश्रुका कीमती लगभग 2,48,000 लाख रु. का विधिवत जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीश कुमार पटेल, सउनि भारतसिंह परिहार प्र.आर. 1554 विपिन, आर.3629 रामलखन, आर. 1604 विजय, आर. 2755 अमल, आर.3605 नागेंद्र, आर.3907 दिलीप की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content