- जेल में बैठकर रची गई थी, उक्त घटनाक्रम की साजिश
इंदौर- पुलिस थाना विजयनगर में दिनांक 16.12.2025 को फरियादी डॉ. शिवकुमार यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह स्कीम नंबर 54, दूरसंचार कॉलोनी क्षेत्र से अपनी कार से घर जा रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उनकी कार को रोका, कांच खोलने का दबाव बनाया और मना करने पर लोहे की रॉड से कार का शीशा तोड़ दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से विवेचना की गई। CCTV फुटेज तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय जानकारी और गहन पूछताछ के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि इस घटना के पीछे थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश हेमंत यादव जो वर्तमान में सेंट्रल जेल इंदौर में निरुद्ध है और जिसके विरुद्ध लगभग 26 अपराध पंजीबद्ध हैं, मुख्य साजिशकर्ता है।
विवेचना में पाया गया कि हेमंत यादव ने जेल में निरुद्ध अन्य आरोपियों साजि उर्फ चेतन लाल तथा उनके सहयोगियों मोहसिन एवं कालू उर्फ आसिफ़ के साथ मिलकर इस घटना की योजना बनाई । जब ये तीनो जेल में थे हेमंत यादव ने साजिद और मोहसिन को जमानत कराने और काम करने के लिए पैसे देना तय हुआ। हेमंत यादव द्वारा पुराने व्यक्तिगत रंजिश के चलते (वर्ष2022 में बदमाश हेमंत यादव के पुत्र मोहित यादव के पैर का इलाज डॉक्टर एस के यादव द्वारा किया गया था जिसमें मोहित यादव का पैर काटन पड़ा था, हेमंत यादव का ऐसा मानना है कि यह डॉक्टर एस के यादव की लापरवाही से पैर कटा है जिसकी वह रंजिश रखता था) डॉक्टर एस. के. यादव को नुकसान पहुंचाने की नीयत से यह हमला करवाया गया। इस षड्यंत्र में हेमंत यादव के ड्राइवर विशाल भंडारी की भूमिका भी सामने आई, जिसने आरोपियों को आर्थिक सहायता एवं अन्य सहयोग प्रदान किया।
थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में जप्त की गई है।
इस संपूर्ण प्रकरण का शीघ्र खुलासा करना थाना विजयनगर पुलिस की सतर्कता, समन्वित टीमवर्क एवं पेशेवर विवेचना का परिणाम है।





