इंदौर- शहर के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के साथ ही लगातार आमजन को इसके प्रति जागरूक करने का काम भी कर रही है। आज दिनांक 12.08.2025 को क्षेत्रांतर्गत सिंगापुर ग्रीन , द ग्रेट मराठा एवं ओमेक्स सिटी 01 के शुभांगन में कॉलोनी वासियों के साथ मीटिंग आयोजित कर सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की , जिसमें कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे आदि चालू हालात में रखे जाने हेतु सुझाव दिये गये,तथा गार्डों को रात्रि के समय सतर्क रहने एवं किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस को सूचित करने की समझाईश दी गई। कॉलोनी वासियों ने भी अपने सुझाव दिये और पुलिस गश्त बढाने की बात कही, मीटिंग के दौरान संबंधित बीट प्रभारी, बीट आरक्षक एवं आम नागरिक भी उस्पथित रहे।