- आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, किया चायनीज मांझा जप्त।
- पुलिस द्वारा मोहल्ला मीटिंग में चाइनीज मांझे के प्रति जनजागरूकता के, परिणामस्वरूप प्राप्त सूचना पर ही गैरजिम्मेदार आरोपी पर हुई कार्यवाही।
इन्दौर शहर में मानव जीवन के लिए घातक, प्रतिबंधित चायनीज मांझा के संबंध में जनजागरूकता के साथ ही, इनके क्रय-विक्रय व उपयोग करने वालो की धरपकड करने एव वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री दिशेष अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में इस संबंध में कड़ी निगरानी व चैकिंग कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना रावजी बाज़ार द्वारा चाइनीज मांझे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।
चाइनीज मांझे के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा मोहल्ला मीटिंग्स में भी आमजन को जागरूक करने के निर्देशों के अनुक्रम में विगत दिनो डीसीपी जोन-04 व्दारा प्रतिबंधित चायनीज मांजा के अवैध रूप से क्रय- विक्रय तथा उपयोग को लेकर थाना रावजी बाजार क्षेत्र में मोहल्ला समिति की मिटिंग के दौरान आमजनों को भी अवगत कराया गया था एवं सूचना मिलने पर जानकारी देने हेतु समझाईश दी गई थी।
इसी के परिणामस्वरूप दिनांक 26.12.2025 को सूचना प्राप्त हुई की कटकटपुरा तीन भुजा ब्रिज के ऊपर अभिजीत वर्मा जो पंतग उडाने का प्रतिबंधित अवैध चाईनीज धागे का झोला लेकर रोड पर खडा है जो लोगों को बेंचने की फिराक में है । उक्त सूचना पर पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुँचे और चाइनीज मांझे के साथ अभिजीत वर्मा को पकड़ा। आरोपी अभिजीत वर्मा के विरुद्ध धारा 223 (ए) 125 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर, मश्रुका चाईनीज मांजा की 05 घिर्री एक आधा चकरा कुल किमती लगभग 3000 रूपये का जप्त किया गया। और आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आरोपी से विस्तृत पुछताछ की जाकर अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में उनि रामकुमार रघुवंशी, उनि. प्रेम सिहं , सउनि अनारसिंह, प्रआर. 3215 प्रतिपाल, आर. रामलखन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





