- दोनों बालक निकल गए थे सांवरिया सेठ के दर्शन करने ।
इंदौर। गुम बालक/बालिकाओं के प्रकरणों को लेकर चलाये जा रहे मुस्कान विशेष अभियान को ध्यान में रखते हुए, तथा इनको प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में थाना राऊ पुलिस द्वारा नाबालिको के गुमशुदगी संबंधी मामलों में त्वरित एवं संवेदनशीलता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 12 घंटे में दो नाबालिक बालको को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया है।
पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत रंगवासा के निवासी दो नाबालिक बालक दिन में स्कूल जाने का कहकर घर से निकले थे, किन्तु घर वापस नहीं लौटे थे, ऐसी रिपोर्ट उनके परिजनों द्वारा की गई थी।
परिजनों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही थाना राऊ पुलिस ने तुरंत ही बालकों की पतारसी प्रारंभ की। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग करते हुए एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों से समन्वय स्थापित कर निरंतर प्रयास किए।
लगभग 12 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने दोनों नाबालिक बालकों को रतलाम रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दोनों बालक सांवरिया सेठ दर्शन के उद्देश्य से रतलाम की ओर चले गए थे। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
👮♂️ पुलिस थाना राऊ की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना से पुनः दो परिवारों में लौटी खुशियाँ।
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि —
यदि किसी को कोई नाबालिक बच्चों के लापता होने या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचित करें।





